रामायण पर दिल्ली में महाभारत... BJP के आरोपों पर केजरीवाल बोले- ये रावण नहीं मारीच...

दिल्ली की चुनावी फाइट अब रामायण पर आ गई है. सीता हरण प्रसंग को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान को सनातन का माखौल बताते हुए बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के आरोप पर अब केजरीवाल का भी बयान आया है.

Advertisement
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रचार की बारी है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तक, हर दल के बड़े नेता चुनावी रैलियों के जरिये एक-दूसरे को घेर रहे हैं. दिल्ली के दंगल में अब रामायण, रावण और मारीच की भी एंट्री हो गई है. आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल के एक बयान को आधार बनाकर बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने केजरीवाल को फर्जी हिंदू बताते हुए उनके बयान को सनातन का अपमान बताया है. इस पूरे मामले को लेकर अब आम आदमी पार्टी भी आक्रामक मोड में आ गई है. बीजेपी के आरोप पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है.

Advertisement

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कल कह दिया कि रावण सोने का हिरण बनकर आया था. ये (बीजेपी वाले) कह रहे हैं कि रावण नहीं मारीच बनकर आया था. उन्होंने कहा कि पूरी बीजेपी धरने पर बैठी है कि मैंने रावण का अपमान कैसे कर दिया. केजरीवाल ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि इनकी प्रवृत्ति राक्षसी है. झुग्गी वालों और आम लोगों से कहना चाहता हूं कि ये (बीजेपी) अगर सत्ता में आ गए तो राक्षसों की तरह आपको निगल जाएंगे. केजरीवाल ने खुद को जादुगर भी बताया.

प्रियंका कक्कड़ का बीजेपी पर वार

इससे पहले आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने रामायण विवाद पर कहा कि केजरीवाल ने रावण के लिए कुछ गलत कह दिया था लेकिन बीजेपी रावण के पक्ष में आ गई है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी रावण को अपना देवता मानती है. अगर ये दिल्ली में जीत जाएंगे तो झुग्गियां तोड़ देंगे. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस मुद्दे पर केजरीवाल को घेरते हुए पूछा है कि ये किस रामायण में लिखा है? उन्होंने ये आरोप भी लगाया है कि चुनाव आते ही केजरीवाल फर्जी हिंदू बन जाते हैं.

Advertisement

बीजेपी ने लगाया सनातन का माखौल उड़ाने का आरोप

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने केजरीवाल पर चुनावों में मंदिर-मंदिर जाने का ढोंग करने का आरोप लगाते हुए सनातन का माखौल उड़ाने का आरोप लगाया. विजेंद्र गुप्ता ने ये भी कहा कि एक तरफ आप दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा मॉडल का ढोल पीटते हैं और दूसरी तरफ आपको रामायण का ही ज्ञान नहीं है.

हर्षवर्धन ने बताया चुनावी हिंदू

साल 2013 के दिल्ली चुनाव में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने तंज करते हुए कहा है कि एक रामायण अरविंद केजरीवाल ने भी लिखी थी जिसमें सीता मैया का हरण करने के लिए मारीच ने नहीं, खुद रावण ने हिरण का रूप लिया था. ये इतिहास याद रखेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी गलतियां तभी होती हैं जब चुनावी हिंदू तुष्टिकरण वर्जन का त्याग कर हिंदू बनने की एक्टिंग करते हैं. चुनाव आते ही खुद को हनुमान भक्त बताते हैं, दीवाली का आयोजन भी कराते हैं और रामायण का ऐसा मजाक उड़ाते हैं. 

कांग्रेस ने बीजेपी और केजरीवाल, दोनों पर किया तंज

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने इस मुद्दे पर बीजेपी और अरविंद केजरीवाल, दोनों पर ही हमला बोला. उन्होंने कहा है कि चुनाव के समय बीजेपी नकली हिंदू, मुसलमान, सिख बन जाती है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि उसी तरह अरविंद केजरीवाल भी नकली हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि रामायण तो हर घर में पढ़ी जाती है. अरविंद केजरीवाल शायद कोई नई रामायण लिखना चाह रहे होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'BJP वाले सोने के हिरण की तरह, इनके चक्कर में मत...', केजरीवाल ने सुनाया रामायण से जुड़ा किस्सा

जादूगर वाले बयान पर भी जुबानी जंग

अरविंद केजरीवाल के जादुगर वाले बयान पर भी जुबानी जंग छिड़ गई है. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये लोगों के लिए नहीं, अपनी पार्टी और अपने लिए जादूगर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये अपने लोगों की जेब भरने, शीशमहल बनाने के लिए जादूगर हैं. बिट्टू ने कहा कि पंजाब पर करोड़ों का कर्ज हर बार चढ़ रहा है. अब लोगों को देखना है कि उनकी बातों में न आएं. बिट्टू के बयान के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है.

यह भी पढ़ें: 'धोबी समाज के लिए बनेगा कल्याण बोर्ड', दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान

संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के 'मैं जादूगर हूं' बयान को लेकर बीजेपी के वार पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसी एक मुख्यमंत्री का नाम बता दीजिए जो फ्री बिजली, पानी, फरिश्ते स्कीम जैसी कल्याणकारी योजनाओं की लिस्ट दे सके. उन्होंने (केजरीवाल ने) दिल्ली में चमत्कार किया है और इन सबके साथ केजरीवाल ने दिल्ली को लाभ का बजट दिया है.

Advertisement

रामायण पर केजरीवाल का बयान क्या?

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीता हरण प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा था कि एक दिन रामचंद्र माता सीता को झोपड़ी में छोड़ उनकी सुरक्षा के लिए लक्ष्मण को जिम्मेदारी सौंपकर खाने का इंतजाम करने जंगल में चले गए. इतने में सोने का हिरण बनकर रावण आया. माता सीता ने लक्ष्मण से कहा कि मुझे यह हिरण चाहिए लेकिन उन्होंने (लक्ष्मण) ने श्रीराम की आज्ञा का हवाला देकर जाने से मना कर दिया. माता सीता ने इस पर उन्हें आदेश देते हुए कहा कि हिरण को पकड़ कर लाओ. लक्ष्मण के पास चारा नहीं था. लक्ष्मण चले गए और रावण ने वेष बदल कर सीता मैया का हरण कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement