'अति आत्मविश्वास ठीक नहीं, किसी चुनाव को हल्के में न लें', नतीजों के बीच बोले केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'चुनाव परिणामों का सबसे बड़ा सबक यह है कि चुनावों में कभी अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए.' केजरीवाल का ये बयान ऐसे समय में आया जब बीजेपी रुझानों में बढ़त बना रही थी. हालांकि, अब नतीजे साफ हैं और पार्टी ने यहां 48 सीटें जीती हैं.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल. (Photo: X/@AAP) अरविंद केजरीवाल. (Photo: X/@AAP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

हरियाणा में बीजेपी ने हैट्रिक लगा लिया है और चुनाव में पार्टी ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. एक बार फिर यानी की लगातार तीसरी बार राज्य में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस को इस बार जीत की उम्मीद थी लेकिन नतीजे ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब इन नतीजों पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव परिणामों का 'सबसे बड़ा सबक' यह है कि चुनावों में कभी 'अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए.

Advertisement

क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'चुनाव परिणामों का सबसे बड़ा सबक यह है कि चुनावों में कभी अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए. केजरीवाल का ये बयान ऐसे समय में आया जब बीजेपी हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में स्पष्ट बहुमत बना रही थी. अब नतीजे साफ हैं और बीजेपी ने चुनाव में 48 सीटों पर जीत दर्ज की और इसके साथ ही राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का रास्ता साफ हुआ.

केजरीवाल ने रुझानों के बीच आप के नगर निगम सदस्यों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा था, 'देखते हैं हरियाणा में परिणाम क्या आते हैं. इसका सबसे बड़ा सबक यह है कि चुनावों में कभी अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए. किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हर चुनाव और हर सीट कठिन होती है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा में BJP को मिली लीड... तो झूम उठा शेयर बाजार, Sensex ने लगाई 600 अंकों की छलांग

बता दें कि, हरियाणा चुनाव में आप-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर तमाम कोशिशें हुई थीं, लेकिन गठबंधन हो नहीं सका था. इसके बाद आप ने राज्य में कुल 90 सीटों में से 89 पर अकेले चुनाव लड़ा. आप के उम्मीदवार लगभग सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के मुकाबले पीछे रहे. चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने पहले कहा था कि राज्य में कोई सरकार आप के समर्थन के बिना नहीं बनेगी, लेकिन पार्टी यहां अपना खाता भी नहीं खोल सकी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement