'झाड़ू घर की लक्ष्मी, कमल का बटन खतरनाक', नए नारे के साथ केजरीवाल ने समझाया 'AAP' का गणित

केजरीवाल ने 'झाड़ू' वाले बजट का गणित समझाया. उन्होंने कहा कि दो बच्चों की पढ़ाई में 10 हजार रुपए की बचत, इलाज और दवाई में 5 हजार रुपए की बचत, फ्री बिजली-पानी और दो से ढाई हजार तक बस के किराए में बचत हो रही है. केजरीवाल ने कहा कि इस तरह से आम आदमी पार्टी हर महीने 22 से 23 हजार रुपए का फायदा करा रही है. इसलिए कहते हैं 'झाड़ू' घर की लक्ष्मी है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

दिल्ली के सियासी दंगल में राजनीतिक पार्टियां दांव-पेच लगा रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नया नारा दिया. उन्होंने कहा कि 'कमल का बटन बड़ा खतरनाक है और झाड़ू घर की लक्ष्मी मानी जाती है.'

केजरीवाल ने 'झाड़ू' वाले बजट का गणित समझाया. उन्होंने कहा कि दो बच्चों की पढ़ाई में 10 हजार रुपए की बचत, इलाज और दवाई में 5 हजार रुपए की बचत, फ्री बिजली-पानी और दो से ढाई हजार तक बस के किराए में बचत हो रही है. केजरीवाल ने कहा कि इस तरह से आम आदमी पार्टी हर महीने 22 से 23 हजार रुपए का फायदा करा रही है. इसलिए कहते हैं 'झाड़ू' घर की लक्ष्मी है. अगर गलत बटन दबा दिया तो 22-23 हज़ार रुपए कहां से लाओगे.

Advertisement

केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाताओं से पैसे और गिफ्ट्स के जरिए वोटों को प्रभावित करने के कथित प्रयासों का विरोध करने का आग्रह किया. उन्होंने भाजपा पर 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सोने की चेन, साड़ी, जूते और नकदी बांटने का आरोप लगाया. 

केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज में नागरिकों से लोकतंत्र को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हुए कहा कि ये आपका पैसा है, पैसे ले लो, लेकिन अपना वोट 1100 रुपये या एक साड़ी के लिए मत बेचो. आपका वोट अमूल्य है. उन्होंने मतदाताओं को वोट देने के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए बीआर अंबेडकर द्वारा किए गए बलिदानों की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि अगर हमारे वोट खरीदे जा सकते हैं, तो हमारा लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. केवल अमीरों का राज होगा. किसी को भी वोट दें, लेकिन पैसे बांटने वालों को नहीं. 

Advertisement

बता दें कि आम आदमी पार्टी जहां लगातार तीसरी बार अपना गढ़ बचाने की कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा कई साल बाद दिल्ली में वापसी की राह देख रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement