शूल फिल्म के 'बच्चू यादव' ने शुरू की राजनीतिक पारी, अजित पवार की NCP में शामिल हुए सयाजीराव शिंदे

सयाजी शिंदे का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले में हुआ था और उन्होंने अपना करियर मराठी थिएटर से शुरू किया था. उन्हें 1999 में आई हिंदी फिल्म 'शूल' में निभाई उनकी भूमिका से पूरे देश में पहचान मिली. सयाजीराव ने हिंदी और मराठी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, गुजराती और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है.

Advertisement
मशहूर अभिनेता सयाजीराव शिंदे ने अजित पवार की पार्टी एनसीपी जॉइन की. (Photo: X/@AjitPawarSpeaks) मशहूर अभिनेता सयाजीराव शिंदे ने अजित पवार की पार्टी एनसीपी जॉइन की. (Photo: X/@AjitPawarSpeaks)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

मशहूर अभिनेता सयाजीराव शिंदे शुक्रवार को अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए.  उनके शामिल होने से आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा होने की संभावना है. सयाजी शिंदे हिंदी, मराठी समेत दक्षिण भारत की फिल्मों में कई यादगार भूमिकाएं निभा चुके हैं. एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने उनका पार्टी में स्वागत किया. बहुमुखी प्रतिभा का धनी अभिनेता होने के अलावा, सयाजी शिंदे एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और अपने एनजीओ के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करते हैं.

Advertisement

अजित पवार की एनसीपी में शामिल होने के बाद अभिनेता सयाजी शिंदे ने कहा, 'राजनीति में आने के बारे में कभी नहीं सोचा था. मैं जब मंत्रालय जाता था तो ज्यादातर दादा (अजित पवार) से ही मिलता था. जब भी मुझे अपने वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान बाधाओं का सामना करना पड़ा, दादा ने मेरी मदद की. कई समस्याओं का समाधान सिस्टम से बाहर रहकर नहीं किया जा सकता. इसलिए मैंने एक राजनीतिक पार्टी में शामिल होने के बारे में सोचा, तो फिर यह दादा की पार्टी क्यों नहीं होती.'

सिस्टम का हिस्सा बनकर सोशल वर्क करना चाहता था: सयाजी शिंदे

उन्होंने कहा, 'मैंने कई फिल्मों में राजनेताओं की भूमिका निभाई है. मेरे द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों ने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि बाहर रहने के बजाय सिस्टम में आना और कुछ अच्छा काम करना बेहतर होगा. इसलिए मैंने राजनीति में आने का फैसला किया. राजनीति में आने के पीछे मेरा कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है. मुझे अजित पवार की एनसीपी की नीतियां पसंद आईं, इसलिए मैं उनके साथ जुड़ा हूं. लाडली बहना योजना को ही देख लो. इसने गरीब महिलाओं को पर्याप्त सहायता प्रदान की है.' 

Advertisement

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सयाजीराव शिंदे का अपनी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, 'मैं सयाजीराव शिंदे का हमारी पार्टी में स्वागत करता हूं. मैं ज्यादा फिल्में नहीं देखता लेकिन मैंने सयाजीराव की फिल्में देखी हैं. अच्छी बात है कि महाराष्ट्र का एक कलाकार इतना आगे जा रहा है, हमें इस पर गर्व है. उनकी फिल्में समाज में जागरूकता पैदा करती हैं. अपने सामाजिक संगठन के माध्यम से वह महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में वृक्षारोपण करते हैं. आगामी महाराष्ट्र चुनाव में वह हमारे स्टार प्रचारक होंगे. उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा. आने वाले दिनों में विभिन्न क्षेत्रों के नामचीन लोग एनसीपी में शामिल होंगे.' 

शूल फिल्म में बच्चू यादव की भूमिक से पूरे देश में मिली बड़ी पहचान

अजित पवार गुट वाली एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा कि सयाजीराव शिंदे न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि अब राजनेता भी बन गये हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति में भी किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. हमें गर्व है कि वह हमारे साथ जुड़े हैं.' सयाजी शिंदे का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले में हुआ था और उन्होंने अपना करियर मराठी थिएटर से शुरू किया था. उन्हें 1999 में आई हिंदी फिल्म 'शूल' में निभाई उनकी भूमिका से पूरे देश में पहचान मिली. सयाजीराव ने हिंदी और मराठी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, गुजराती और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement