वर्ल्ड रैंकिंग अवॉर्ड में दिल्ली का वसंत वैली स्कूल दूसरे नंबर पर

दिल्ली का वसंत वैली स्कूल देश का दूसरा सबसे बेहतरीन स्कूल बन गया  है. एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया ने देशभर के DAY CO-ED स्कूलों की रैंकिंग में वसंत वैली को दूसरा स्थान मिला है.

Advertisement
अवॉर्ड लेते हुए बसंत वैली स्कूल के स्टाफ अवॉर्ड लेते हुए बसंत वैली स्कूल के स्टाफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

  • एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की रैंकिंग में वसंत वैली को मिला दूसरा स्थान
  • बेहतरीन शिक्षा प्रणाली के लिए जाना जाता है ये स्कूल

13वें वार्षिक एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया रैंकिंग में पूरे भारत में DAY CO-ED श्रेणी में दूसरा स्थान दिल्ली के वसंत वैली स्कूल ने हासिल किया है. वसंत वैली स्कूल हमेशा उत्कृष्टता, कड़ी मेहनत और बेहतरीन शिक्षा प्रणाली के लिए जाना जाता है. यहां के बच्चे पढ़ाई, खेल और एक्स्ट्रा एक्टिविटिज में बेहद प्रतिभाशाली हैं.

Advertisement

स्कूल की प्रिंसिपल रेखा कृष्णन गुरुग्राम के द लीला एंबियंस मॉल में टीम के साथ मौजूद थीं. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए, शिक्षा के महत्व और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बारे  में विस्तार से बताया.

उन्होंने कहा "मेरा मानना ​​है कि शिक्षाविदों को पुरस्कार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. स्कूल को शिक्षा के स्तर, पाठयक्रम गतिविधियों और कड़ी मेहनत पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. वसंत वैली स्कूल में हम छात्रों को ऐसी शिक्षा देने की कोशिश करते हैं कि वह भविष्य में अपने पैरों में खड़े हो सकें. उन्होंने कहा, स्कूल को मिलने वाला ये पुरस्कार फैकल्टी और छात्रों को बढ़ावा देगा.

बैंगलोर में 13वीं वार्षिक 'EdicationWorld India School Ranking 2019-20' का सर्वेक्षण जारी किया गया था. इसमें देश के 1,000 स्कूलों को शामिल किया जाता है. जिसमें DAY CO-ED समेत 10 श्रेणियां शामिल होती हैं, जो इस प्रकार हैं:-

Advertisement

बॉयज़ एंड गर्ल्स, डे-कम-बोर्डिंग, बोर्डिंग: को-एड, गर्ल्स एंड बॉयज़, इंटरनेशनल: डे, डे-कम-बोर्डिंग और फुली रेजिडेंटल.  इसके अलावा, प्राइवेट बजट, विशेष आवश्यकताएं और सरकारी स्कूल. EducationWorld एशिया की एकमात्र शिक्षा समाचार पत्रिका है, जिसे "राष्ट्रीय एजेंडा पर शिक्षा  के लिए जनमत के दबाव का निर्माण" के लिए प्रकाशित किया गया है.

वर्तमान में, EducationWorld के देश भर के 28 राज्यों में 1 मिलियन पाठक हैं, जिनमें शिक्षक, माता-पिता और वरिष्ठ स्कूल और कॉलेज के छात्र शामिल हैं. बता दें, साल 2018 में DAY CO-ED स्कूलों की रैंकिंग में वसंत वैली को सबसे अव्वल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement