UP Board Result 2025: कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? खत्म होने वाला है मूल्यांकन प्रोसेस

यूपी बोर्ड के छात्रों को को सलाह दी जाती है कि वह यूपी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in पर नजर बनाए रखें. मूल्यांकन प्रोसेस अपने आखिरी चरण में हैं, रिजल्ट घोषित होने की तारीख कभी भी सामने आ सकती है.

Advertisement
UP Board Exam Result 2025 UP Board Exam Result 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही परिणामों की घोषणा करने वाला है. जानकारी के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. अनुमान है कि अब परिणाम घोषित करने की तारीख जल्द सामने आ जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ध्यान दें कि स्कोरकार्ड https://upmsp.edu.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे. 

Advertisement

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक राज्य के हजारों केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. बोर्ड ने निष्पक्ष और पारदर्शी परिणाम सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष एक सख्त मूल्यांकन और निगरानी प्रणाली लागू की थी. इसके बाद, बोर्ड अब अपने डिजिटल पोर्टल पर अंतिम स्कोरकार्ड अपलोड करने की तैयारी कर रहा है. पिछले कुछ सालों के डेटा से अनुमान लगाएं तो परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किए जा सकते हैं.

पिछले कुछ वर्षों में कक्षा 12 के नतीजों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कोरोना के समय यानी कि साल 2021 में आंतरिक मूल्यांकन के कारण 97.88% बच्चे पाए हुए थे. हालांकि, बाद में रिजल्ट में गिरावट देखी गई. साल 2023 में 75.52% बच्चे 12वीं पास कर पाए थे इसके बाद साल 2024 में यह संख्या थोड़ा सुधारकर 82.60% पर आ गई. पिछले कई सालों से यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लड़कियां अव्वल रही हैं. साल 2024 में 88.42% लड़कियां पास हुईं, जबकि 77.78% लड़के पास हुए. 

Advertisement

परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपने स्कोरकार्ड तक पहुंचने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं: 

Step 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक UPMSP वेबसाइट पर जाएं: https://upmsp.edu.in 
Step 2: इसके बाद "हाई स्कूल (कक्षा 10) परिणाम 2025" या "इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परिणाम 2025" के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: एडमिट कार्ड पर दिए गए अनुसार अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें.
Step 4: अपना परिणाम देखने के लिए विवरण सबमिट करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement