UGC NET 2018: आंसर की जारी, ntanet.nic.in से करें डाउनलोड

UGC NET Answer Key 2018: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की आंसर की (UGC NET Answer Key 2018) जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेपर की आंसर की देख सकते हैं और जान सकते हैं कि आखिर उन्होंने कितने सवाल के जवाब सही दिए हैं. अपनी आंसर की देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाना होगा.

Advertisement

साथ ही जिन उम्मीदवारों को किसी सवाल के जवाब को लेकर आपत्ति है, वह जवाब को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी करना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार उम्मीदवारों को एक सवाल के आधार पर एक हजार रुपये जमा करने होंगे. परीक्षार्थी इस आंसर की के माध्यम से अपने रिजल्ट का भी अंदाजा लगा सकते हैं.

8000 कैमरों की निगरानी में NTA करेगा परीक्षा का आयोजन

बता दें कि नेट की परीक्षा का आयोजन 18 से 22 दिसंबर तक देश भर के विभिन्न केंद्रों में किया गया था. इस परीक्षा को इस बार सीबीएसई के स्थान पर NTA ने आयोजित किया था. परीक्षा में करीब 1.8 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.

JEE Main 2019: 9 लाख से ज्यादा कैडिडेंट्स देंगे परीक्षा, पढ़ें- डिटेल्स

Advertisement

अपनी आंसर की डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

- उसके बाद आंसर की वाले लिंक पर क्लिक करें.

- यहां पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ के आधार पर आंसर की देखने का चयन करें.

- उसके बाद अपनी आंसर की डाउनलोड कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement