TS SSC Class 10th Results 2025: आज दोपहर 1 बजे जारी होगा तेलंगाना बोर्ड रिजल्ट, अभी सेव कर लें चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Telangana Board Result: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE Telangana) ने मार्च-अप्रैल 2025 के बीच 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं. अब छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. बोर्ड की तरफ से आज 11 बजे परिणामों की घोषणा की जाएगी.

Advertisement
Telangana Result 2025 Telangana Result 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

BSE Telangana TS SSC Class 10th Results 2025: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) 30 अप्रैल को दोपहर 1 बजे bse.telangana.gov.in, results.bse.telangana.gov.in और results.bsetelangana.org पर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) या कक्षा 10 के परिणाम घोषित करेगा. SSC पब्लिक परीक्षा के परिणाम aajtak.in पर भी उपलब्ध होंगे. इस साल कुल 5,09,403 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था.

Direct Link To Check Telangana TS SSC Result 2025

Advertisement

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हैदराबाद के रवींद्र भारती ऑडिटोरियम से SSC पब्लिक परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे. साल, कक्षा 10 की अंतिम परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच राज्य भर के 2,650 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. TS SSC कक्षा 10वीं के उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड भरना होगा. छात्र अपना स्कोरकार्ड एक क्लिक में आजतक.इन से भी चेक कर सकेंगे.

How To Check TS SSC Result 2025: 

स्टेप 1: अपने मोबाइल या लैपटॉप पर aajtak.in खोलें.

स्टेप 2: होमपेज पर "बोर्ड रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां 'तेलंगाना बोर्ड इंटर 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5: तेलंगाना बोर्ड इंटर का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 6: स्टूडेंट्स इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.

Advertisement

योग्य माने जाने के लिए छात्रों को TS SSC 2025 परीक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. कुल मिलाकर 35 प्रतिशत से कम अंक लाने वालों को तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 2025 में फेल माना जाएगा. कुछ मामलों में, स्कूलों या मूल्यांकन केंद्रों से अधूरे डेटा के कारण परिणाम रोके जा सकते हैं. ऐसे मामलों को सुलझाया जाएगा और मुख्य परिणाम घोषणा के तुरंत बाद जारी किया जाएगा.

प्रभावित छात्रों को अपने स्कूल प्रशासन के संपर्क में रहना चाहिए. जबकि छात्र अपने अनंतिम अंक ज्ञापन ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, अंतिम TS SSC कक्षा 10 की मार्कशीट संबंधित स्कूलों द्वारा बाद में वितरित की जाएगी. ये आधिकारिक प्रतियाँ भविष्य के प्रवेश और दस्तावेज़ीकरण के लिए आवश्यक हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement