क्या स्कूलों में संस्कृत प्रार्थना करना है अधिकारों का हनन?सुप्रीम कोर्ट ने लिया ये फैसला

केंद्रीय विद्यालयों में संस्कृत प्रार्थना गाए जाने के खिलाफ दायर की गई याचिका की सुनवाई अब संविधान पीठ की ओर से की जाएगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

केंद्रीय विद्यालयों में सुबह प्रार्थना में संस्कृत प्रार्थना गाए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ को सौंप दिया है. दरअसल कोर्ट में पूछा गया था कि आस्था और मान्यताओं से इतर केंद्रीय विद्यालयों में छात्रों द्वारा संस्कृत प्रार्थनाओं का गायन क्या उनके मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है? हालांकि अब इस सवाल की सुनवाई संवैधानिक बेंच करेगी.

Advertisement

जज आर एफ नरीमन और विनीत सरन की पीठ ने कहा कि इस सवाल की पड़ताल एक संविधान पीठ द्वारा की जाएगी. साथ ही कोर्ट ने इस मामले को भारत के प्रधान न्यायाधीश को भी भेज दिया है. पीठ ने इस महत्वपूर्ण विषय बताया और पीठ का कहना है कि एक संविधान पीठ को इसकी पड़ताल करनी चाहिए.

यह याचिका जबलपुर के वकील विनायक शाह ने दायर की थी और उन्होंने अपनी याचिका में संस्कृत प्रार्थना के गायन की अनिवार्यता को चुनौती दी थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र का पक्ष रखते हुए कहा कि संस्कृत के श्लोकों का अर्थ वैश्विक सत्य है और केवल इनका संस्कृत में लिखा जाना इन्हें सांप्रदायिक नहीं बनाता.

वहीं जज नरीमन ने कहा कि संस्कृत 'श्लोक' जिनका जिक्र किया गया है, वह उपनिषदों से लिए गए हैं. इस पर मेहता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हर कोर्ट कक्ष में लिखा हुआ है, 'यतो धर्मा स्ततो जय:', जो कि महाभारत से लिया गया है. उन्होंने कहा, 'इसका यह मतलब नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट धार्मिक है.

Advertisement

बता दें कि वकील शाह के अलावा, मुस्लिम संस्था, जमीयत उलेमा ए हिंद ने भी इस मामले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है. हालांकि अब इस मामले को संवैधानिक बेंच को सौंप दिया गया है, जो इस पर सुनवाई करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement