SSC ने शुरू की CHSL परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सैकेंडरी हायर लेवल (10+2) परीक्षा 2017 के लिए आधिकारिक नोटफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन भी शुरू हो गई हैं और परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सैकेंडरी हायर लेवल (10+2) परीक्षा 2017 के लिए आधिकारिक नोटफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई हैं और परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने सीएचएसएल परीक्षा के लिए 18 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Advertisement

बता दें कि उम्मीदवार 18 दिसंबर तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. वहीं महिला, एससी-एसटी, दिव्यांग उम्मीदवार और पूर्व कर्मचारियों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा.

यहां निकली 1 हजार से ज्यादा असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

कैसे करें अप्लाई-

आवेदक आधिकारिक वेबसाइट ssconline.nic.in पर जाएं.

- उसके बाद परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले लिंक पर क्लिक करें.

- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें.

- जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म भर जाएगा. आप इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आऊट जरूर निकाल लें.

SSC Recruitment: जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली वैकेंसी, जानें-कैसे करें आवेदन

आवेदन करने की शुरूआत- 18 नवंबर

आखिरी तारीख- 18 दिसंबर

चालान जमा करने की आखिरी तारीख- 18 दिसंबर

Advertisement

एसबीआई चालान से पैसे जमा करने की आखिरी तारीख- 20 दिसंबर

परीक्षा की तारीख- 4 मार्च 2018 से 26 मार्च 2018

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement