टीचर ही एक ऐसा शख्स होता है, जो आपके ज्ञान को बढ़ाता है. साथ ही हर टीचर का पढ़ाने का भी अपना ही अलग तरीका होता है. आजकल आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि कोई टीचर डांस करके तो कोई गाना गाकर बच्चों को पढ़ाते हैं. ऐसे में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर बच्चों को भोजपुरी में गाना गाकर अंग्रेजी की पढ़ाई करवा रहा है.
बिहार के एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो बच्चों को अंग्रेजी सिखा रहे हैं. वायरल हुए इस वीडियो में टीचर स्वरों और व्यंजनों में अंतर बताने के लिए गाना गा रहे हैं. वे भोजपुरी गानों की तर्ज पर vowel और consonants समझा रहे हैं. उनके इस तरीके की काफी सराहना हो रही है.
अनोखी पहल: टीचर ने शादी के कार्ड में छपवाया- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
कवि कुमार विश्वास और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा- 'काश हमें ‘Vowels” और “Consonants” ऐसे किसी म्यूज़िकल गुरु जी ने पढ़ाए होते तो हम भी आज शशि थरूर बाबू की तरह फर्राटे मार के अंग्रेज़ी बोल रहे होते.'
कोई भीख मांगकर तो कोई गहने गिरवी रख ऐसे बने बेस्ट टीचर!
इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है और इस टीचर की तारीफ भी हो रही है. अभी तक इस वीडियो को लाखों लोग साझा और लाइक कर चुके हैं. आप भी इस वीडियो में टीचर के इस खास तरीके को देखकर हैरान रह जाएंगे.
मोहित पारीक