PSEB 5th Result Out: पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं के नतीजे जारी, 99.54 प्रतिशत छात्र हुए पास

Punjab Board Class 5th Result Declared: रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य भर में 99.54 फीसदी स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है. पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं के नतीजे इस साल प्राइवेट के मुकाबले सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर दर्ज किया गया है.

Advertisement
Punjab Board Class 5th Board Result Declared Punjab Board Class 5th Board Result Declared

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

PSEB Class 5th Result Out: राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT), पंजाब ने कक्षा 5 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स और SCERT अधिकारियों के अनुसार, परिणाम स्कूल स्तर पर घोषित किए गए हैं. SCERT पंजाब ऑफिशियल के मुताबिक, पांचवीं कक्षा का रिजल्ट स्कूल लेवल पर जारी किया गया है. ऐसे में छात्र या उनके माता-पिता स्कूल स्तर से ही परिणाम की जांच कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य भर में 99.54 फीसदी स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है. प्राइवेट के मुकाबले सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर दर्ज किया गया है। 

Advertisement

परीक्षाएं 7 मार्च से 13 मार्च तक एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गईं थीं. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट - pseb.ac.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. परिणाम देखने के लिए, छात्रों को लॉगिन सेक्शन में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें अपना रिजल्ट:

Step 1: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, pseb.ac.in.

Step 2: होमपेज पर, ‘परिणाम’ अनुभाग पर क्लिक करें.

Step 3: “पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं परिणाम 2025” कहने वाले लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें.

Step 4: दिए गए फ़ील्ड में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

Step 5: आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.

Step 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट लें.

Advertisement

राज्य भर में 99.54 प्रतिशत विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है. इस साल कुल 2927 CWSN छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 2896 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. CWSN का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.94% है. इस साल कोई टॉपर लिस्ट जारी नहीं की गई है क्योंकि कई छात्रों ने कक्षा 5 के नतीजों में 500/500 अंक हासिल किए हैं. इस बीच, पंजाब बोर्ड कक्षा 8 में कुल 290471 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 282627 उम्मीदवार पास हुए हैं. लड़कों का पास प्रतिशत 96.49% और लड़कियों का 98.19% रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement