पूर्व CJI पी. एन. भगवती का निधन, PIL लागू कर आम लोगों को दी थी ताकत

95 वर्षीय जस्टिस भगवती अपने पीछे पत्नी प्रभावती भगवती और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार 17 जून को किया जाएगा.

Advertisement
पूर्व चीफ जस्टिस पी. एन. भगवती पूर्व चीफ जस्टिस पी. एन. भगवती

नंदलाल शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पीएन भगवती का गुरुवार को निधन हो गया. जस्टिस भगवती पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. परिवार के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. न्यायिक क्षेत्र में जस्टिस भगवती ने पीआईएल यानी जनहित याचिका को लागू कर काफी ख्याति पाई थी.

95 वर्षीय जस्टिस भगवती अपने पीछे पत्नी प्रभावती भगवती और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार 17 जून को किया जाएगा.

Advertisement

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जस्टिस पी एन भगवती के निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि जस्टिस भगवती ने न्यायिक व्यवस्था को आम व्यक्ति के सुलभ बनाया.

 

 

 

देश के 17वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस भगवती जुलाई 1985 से दिसंबर 1986 तक शीर्ष कोर्ट के उच्च पद पर रहे. इसके अलावा उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थी और जुलाई 1973 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया.

जनहित याचिका के पुरजोर समर्थक जस्टिस भगवती ने कहा था कि मूलभूत अधिकारों के मुद्दे पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए किसी व्यक्ति को किसी अधिकार की जरूरत नहीं है.

इसके साथ जस्टिस भगवती ने कैदियों के पक्ष में एक फैसला देते हुए कहा था कि उनके भी मौलिक अधिकार होते हैं.

Advertisement

1978 में मेनका गांधी के पासपोर्ट केस में दिया गया जस्टिस भगवती का फैसला महत्वपूर्ण है. इस फैसले में जीवन के अधिकार को परिभाषित करते हुए उन्होंने कहा था कि एक व्यक्ति के आवागमन को प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता. उन्होंने फैसला दिया था कि एक व्यक्ति को पासपोर्ट रखने का पूरा अधिकार है.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान घोषित आपातकाल में वह 'बंदी प्रत्यक्षीकरण' केस से संबंधित पीठ का हिस्सा थे. इस केस में अपने विवादित फैसले को लेकर भी जस्टिस भगवती खासे चर्चा में रहे. हालांकि 1976 के इस फैसले को 30 साल बाद उन्होंने 'कमजोर कृत्य' करार दिया.

मशहूर अर्थशास्त्री जगदीश भगवती और न्यूरोसर्जन एन.एन. भगवती उनके भाई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement