हम सो रहे थे, 4 ड्रोन आए और सब तबाह कर दिया... पाकिस्तान में जिसने देखी एयर स्ट्राइक, उसने बताई आंखों देखी

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इसमें एलएमएस ड्रोन का उपयोग हुआ, जिसे डीआरडीओ ने विकसित किया है. पाकिस्तान के एक नागरिक ने समाचार एजेंसी Reuters को बताया कि वहां हमला किस तरह हुआ.

Advertisement
Local recounts India's strike on terror camps in Pakistan Local recounts India's strike on terror camps in Pakistan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. भारत ने पाक अधिकृत कश्‍मीर (PoK) में एयर स्‍ट्राइक करते हुए आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है. इस ऑपरेशन को भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और भारतीय नौसेना तीनों ने मिलकर अंजाम दिया. इस स्ट्राइक के लिए एयर-टू-सरफेस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया और आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया है. इस हमले के बारे में पाकिस्तान के एक शख्स ने अपनी आंखों देखी बताई है.

Advertisement

चश्मदीद ने बताया कैसे रात को हुआ हमला

पाकिस्तान के एक स्थानीय व्यक्ति, जिसने आतंकी शिविरों पर भारत के हमले को देखा था, उसने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में बताते हुए कहा कि उसने चार ड्रोन देखे थे. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में नौ ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. Reuters से बात करते हुए पाकिस्तानी शख्स ने कहा, 'रात के करीब 12:45 बजे थे, हम सो रहे थे... पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए और उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया... सब कुछ नष्ट हो गया." 

25 मिनट तक दी भारत ने पाकिस्तान को दी चोट

भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ स्थानों पर हमले किए. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि इन सटीक हमलों में प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 90 आतंकवादी मारे गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर 25 मिनट तक चला.  नौ में से चार साइटें पाकिस्तान के अंदर स्थित थीं, जबकि पांच पीओके में थीं. हमलों के बाद, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी सीमा पार से गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने भी उसी तरह जवाब दिया. अंधाधुंध गोलीबारी को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से सीमा पर नागरिकों को निकालने के लिए कहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement