NIRF Ranking 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैंकिंग की घोषणा करने जा रहे हैं. राष्ट्रपति कोविंद NIRF रैंकिंग के साथ अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स (ARIIA 2019) की घोषणा भी करेंगे. रैंकिंग के ऐलान के लिए नई दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां राष्ट्रपति देश की टॉप यूनिवर्सिटीज का ऐलान करेंगे.
इस रैंकिंग में 9 कैटेगरी में टॉप कॉलेजों की लिस्ट जारी की जाएगी और इन कैटेगरी में 1. ओवरऑल, 2. यूनिवर्सिटी, 3. इंजीनियरिंग, 4. कॉलेज, 5. मैनेजमेंट, 6. फार्मेसी, 7. मेडिकल, 8. आर्किटेक्चर, 9. लॉ आदि शामिल है. बता दें कि साल 2016 से देश में कॉलेजों और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग उनके अलग-अलग फील्ड कोर्सेज के आधार पर जारी की जाती है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ये रैकिंग 9 कैटेगरी में जारी की जाती है. ये रैंकिंग टीचिंग, लर्निंग ,रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस के आधार पर जारी की जाती है. रैंकिंग की घोषणा के बाद प्रेस नोटिस के साथ एनआईआरएफ की वेबसाइट www.nirfindia.org पर इसे अपलोड कर दिया जाएगा. यहां कॉलेज रैंकिंग जानने के इच्छुक उम्मीदवार हर कैटेगरी के आधार पर लिस्ट देख सकेंगे.
पिछले साल मानव संसाधन विकास मंत्रालय HRD ने ये रैंकिंग जारी की थी. जिसमें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT-M) को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज घोषित किया गया था. वहीं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद को सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट इंस्टीटूशन का दर्जा दिया गया था.
साल 2018 में रैंकिंग 3 अप्रैल को जारी की गई थी, जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलूरू (IISC) को भारत में सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया था. अब देखना है कि देश की कौन-कौन से निजी और सरकारी कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग में अपना स्थान बना पाते हैं.
मोहित पारीक