जुगल हंसराज ने अमेरिका में अपनी प्रेमिका के साथ रचाई शादी

अभिनेता और फिल्म निर्देशक जुगल हंसराज ने अपनी प्रेमिका से अमेरिका में बीते दिनों शादी कर ली. इस बात की जानकारी उनके दोस्त और 'मोहब्बतें' फिल्‍म में सह-कलाकार उदय चोपड़ा ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए दी.

Advertisement
अभिनेता और फिल्म निर्देशक जुगल हंसराज अभिनेता और फिल्म निर्देशक जुगल हंसराज

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

मशहूर अभिनेता-फिल्म निर्देशक जुगल हंसराज ने अमेरिका में अपनी प्रेमिका जैसमिन के साथ शादी कर ली. इस बात का खुलासा जुगल के अभिनेता दोस्त उदय चोपड़ा ने किया है.

उदय ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत जुगल के साथ 'मोहब्बतें' फिल्म से की थी. अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए सोमवार को उदय ने यह पोस्ट किया, 'मेरे दोस्त जुगल हंसराज रविवार को ऑकलैंड के मिशिगन में जैसमिन संग परिणय सूत्र में बंध गए. दंपति को सुखद वैवाहिक जीवन की बधाई'.

Advertisement

41 वर्षीय जुगल ने 1983 में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी अभिनीत 'मासूम' फिल्म से बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत सिनेमा में की. इसके बाद 'कर्मा' और 'सल्तनत' सरीखी फिल्मों में नजर आए.

एक अभिनेता के रूप में जुगल का करियर कभी सफल नहीं रहा. वह एनिमेटेड फिल्म 'रोडसाइड रोमियो' से निर्देशक बन गए, जिसने वर्ष 2010 में एक राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड भी जीता.

आपको बता दें जुगल ने अपने दोस्त उदय को लेकर 'प्यार इंपॉसिबल' फिल्म का निर्देशन किया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement