लखनऊ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन शुरू

लखनऊ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू चुका है. जानें कैसे करें आवेदन

Advertisement
लखनऊ यूनिवर्सिटी लखनऊ यूनिवर्सिटी

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

लखनऊ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू चुका है. एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in परअपलोड कर दिए गए हैं. छात्र 15 अप्रैल से पहले फॉर्म भर सकते हैं. बता दें, लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा.

फॉर्म भरने के बाद छात्र आवेदन फीस केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं. वहीं 16 से 20 अप्रैल के बीच छात्र आवेदन फीस भरते हैं तो उन्हें एक हजार रुपए लेटफीस देनी होगी. दाखिले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. विवि प्रशासन ने दाखिले का पूरा कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया है.

Advertisement

ऐसे करें अच्छे कॉलेज का चयन, ये बातें आएंगी काम!

इन कोर्सेज के लिए कर सकते हैं आवेदन

बीए, बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम रेग्युलर, बीकॉम सेल्फ-फाइनैंस, एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स, बीएससी मैथ्स ग्रुप, बीएससी बायॉलजी ग्रुप, बीवीए-बीएफए, बीवोक रिनेवेबल एनर्जी, बीसीए और डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स के कोर्स शामिल हैं. वहीं यूजी मैनेजमेंट के अंतर्गत बीबीए, बीबीए आईबी, बीबीए एमएस, बीबीए टूरिज्म और एमबीए पांच वर्षीय कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस दिन होंगी प्रवेश परीक्षाएं

एडमिशन कॉर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की अंतिम तारीख 20 अप्रैल है. इसके बाद 25 अप्रैल को विवि सभी प्रवेश परीक्षाओं का एडमिट ऑनलाइन जारी कर देगा. 2 मई को ग्रेजुएट कोर्सेज, 8 मई को ग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्स और 9 मई को बीएलएड कोर्स की परीक्षा परीक्षा होंगी.

Advertisement

उच्च शिक्षण संस्थानों पर सरकार का बड़ा फैसला, ये होगा असर

फार्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

- आधार कार्ड

- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट

- फोटो आईडी प्रूफ

- जाति प्रमाण पत्र

- एक्टिव ई-मेल

- मोबाइल नंबर

- स्कैन फोटो और साइन (अधिकतम 50केबी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement