वैसे तो भारत के सिनेमाई जगत में अलग-अलग समय पर कई दिग्गज आए लेकिन इस दुनिया को करीब से देखने वाले इस बात को बखूबी समझते हैं कि किशोर कुमार ऑल इन वन थे. वे एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ लेखक, गायक, कम्पोजर, पटकथा लेखक, निर्माता और निर्देशक थे. अपनी तमाम खासियतों के अलावा लोग उन्हें यूडली-यूडली के गायक के तौर पर आज भी याद करते हैं. वे साल 1987 में 13 अक्टूबर के रोज ही दुनिया से रुखसत हुए थे.
1. किशोर का असली नाम आभास कुमार गांगुली था. वे मध्य प्रदेश के खंडवा में पैदा हुए थे.
2. उन्हें कुल 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले. यह किसी भी पार्श्वगायक के लिए रिकॉर्ड है.
3. वे आपातकाल में संजय गांधी के खिलाफ खड़े हो गए थे. AIR ने उन पर पाबंदी लगा दी थी.
4. किशोर खुद के.एल सहगल के फैन थे और उनकी तरह गाने की कोशिश किया करते थे.
5. हाफ टिकट, पड़ोसन, चलती का नाम गाड़ी जैसी फिल्मों के माध्यम से उनका दमदार अभिनय भी देखने को मिलता है.
विष्णु नारायण