JEE Main की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये जरूरी खबर है. अब सरकार ने एनआईटी और अन्य केंद्रीय रूप से वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई मेन को उत्तीर्ण करने के अलावा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75% अंक पाने की योग्यता को अनिवार्य नहीं माना है. इसके अलावा अगर उम्मीदवार क्वालीफाइंग 20 पर्सेंटाइल के बीच रैंक का नियम भी इस साल नहीं लगेगा. यहां एडमिशन मिल सकेगा.
यहां देखें ट्वीट
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने ये भी कहा कि मौजूदा परिस्थितियों के कारण, केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) ने NIT और अन्य CFTI को प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड में ढील देने का फैसला किया है.
अभी तक नियम के मुताबिक आईआईटी में प्रवेश के लिए, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) को उत्तीर्ण करने के अलावा, उम्मीदवारों को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेईई मेन्स परीक्षा दो बार स्थगित हो चुकी है. अब 1 से 6 सितंबर तक से ये परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि आईआईटी द्वारा आयोजित जेईई एडवांस्ड का आयोजन 27 सितंबर को होना है.
aajtak.in