जामिया में आज से शुरू हुए UG,PG,PhD कोर्स के लिए एडमिशन, पढ़ें डिटेल्स

जामिया मिलिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो यहां पढ़ें पूरी जानकारी.

Advertisement
जामिया मिलिया इस्लामिया (फाइल- फोटो) जामिया मिलिया इस्लामिया (फाइल- फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

Jamia Millia Islamia Admission 2020-21: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 में एडमिशन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार जामिया में पढ़ना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर एडमिशन की प्रकिया के बारे में जान सकते हैं. आपको बता दें, जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने 20 फरवरी 2020 को प्रॉस्पेक्टस के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए एडमिशन वेब पोर्टल लॉन्च किया था. उस दौरान प्रोफेसर इलियास हुसैन, रजिस्ट्रार ए पी सिद्दीकी (आईपीएस), परीक्षा नियंत्रक डॉ नाज़िम हुसैन जाफरी, संकायों के डीन, शिक्षक और परीक्षा कार्यालय के कर्मचारी सदस्य उपस्थित थे.

Advertisement

ये है जरूरी तारीख

जामिया में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तारीख 21 फरवरी 2020 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च है. एडमिशन के लिए पहले एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 18 अप्रैल से शुरू होगी.

इन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन

यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा, एमफिल / पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन मिलेंगे.

कैसे करना है आवेदन

जामिया में एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in और jmicoe.in पर जाना होगा.

फॉर्म में भरनी होंगी ये जानकारी

- ईमेल आईडी

- मोबाइल नंबर

- स्कैन फोटो

- स्कैन सिग्ननेचर

- क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, ATM कम डेबिट कार्ड

इन कोर्सेज के लिए आयोजित होगी एंट्रेंस परीक्षा

Master of Science(MSc) in Banking and Financial Analytics

योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएट, मैथ्स / स्टेटिस्टिक / मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स / इकोनॉमेट्रिक्स में 55% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की हो.

Advertisement

MTech. Environmental Science & Engineering (फुल टाइम)

योग्यता- सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, मैटलर्जिकल, माइनिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग या इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. ग्रेजुएशन में से कम 60% अंक होने चाहिए.

PG Diploma in Molecular Diagnostics (PGMD- Self-financed)

योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55% अंकों के साथ BSc/BTech की हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement