ICSI CS: सभी सेंटर पर रद्द हुई परीक्षा, यहां पढ़ें डिटेल्स

ICSI ने एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए परीक्षाएं स्थगित कर दी है. जानिए- पूरी जानकारी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

  • ICSI की एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेज की परीक्षा रद्द
  • जानें- क्या होगी नई तारीख और यहां पढ़ें नोटिफिकेशन

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया  (ICSI) ने एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. ये परीक्षा 20 और 21 दिसंबर को होनी थी. जिसके बाद परीक्षा का स्थगित कर दिया है. हालांकि, आईसीएसआई ने स्थगन के लिए किसी विशेष कारण का उल्लेख नहीं किया है.

Advertisement

बाकी इन परीक्षा की नई तिथियां कब जारी होगी इसके बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी,  हालांकि, 23 दिसंबर को होने वाली परीक्षा में कोई बदवाल नहीं किया जाएगा.  "यह स्पष्ट किया जाता है कि परीक्षाएं 23 दिसंबर, 2019 से नियमित कार्यक्रम के अनुसार देश-विदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर समय-सारणी के अनुसार आयोजित की जाएंगी."

आईसीएसआई ने कहा कि लगभग 1 लाख छात्र परीक्षा में बैठने वाले थे. हालांकि जल्द ही  एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जाएगा.  सीएस दिसंबर परीक्षा के लिए परिणाम संभावित रूप से अगले साल फरवरी में जारी किया जाएगा.

यहां देखें नोटिफिकेशन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement