हरियाणा बोर्ड: 10वीं में इस स्कूल की सभी छात्राएं फेल, 4 साल नहीं हुई हेडमास्टर की भर्ती

हरियाणा बोर्ड: जानें- उस स्कूल के बारे में जिसकी सभी छात्राएं हो गईं 10वीं कक्षा में फेल. ये है वजह.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

21 मई 2018 को हरियाणा बोर्ड ऑफ सेंकडरी एजुकेशन (HBSE) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया था. जिसमें 51.15% छात्र पास हुए. परीक्षा में 55.34 फीसदी छात्राओं ने सफलता हासिल की, जबकि 47.61 फीसदी छात्र पास हुए.

वहीं रिजल्ट को जारी हुए 1 महीना से ज्यादा का समय हो गया है. ऐसे में हरियाणा बोर्ड को लेकर एक खबर आई है जिसमें हरियाणा के हिसार जिले में काबरेल गांव के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की सभी छात्राएं इस साल 10वीं की परीक्षा में फेल हो गई हैं. बता दें, स्कूल में पढ़ने वाली सभी 24 छात्राएं फेल हो गई हैं.

Advertisement

HBSE 10th board: 51.15% छात्र हुए पास, ऐसा था रिजल्ट

हैरान करने वाली बात ये है कि रिजल्ट जारी होने के 1 महीने बाद मालूम चल रहा है कि किसी विद्यालय का सभी छात्राएं फेल हो गईं. बताया जा रहा है देश में ये अब तक का सबसे खराब रिजल्ट है. ऐसी स्थिति इससे पहले किसी स्कूल में देखने को नहीं मिली.

कौन हैं जिम्मेदार?

हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में छात्राओं के फेल होने का जिम्मेदार स्थानीय निवासियों ने अहम विषयों के शिक्षकों की कमी को ठहराया. गांव के सरपंच धरम सिंह ने कहा कि हिसार जिले के काबरेल गांव के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान संस्कृत, हिन्दी, विज्ञान और गणित का कोई शिक्षक नहीं था. स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि चार साल से हेडमास्टर का पद खाली पड़ा है.

Advertisement

BSEB 10th Result: बिहार बोर्ड की दोनों वेबसाइट 4 घंटे से ठप, लाखों छात्रों को हो रही परेशानी

भिवानी के हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जब पिछले महीने नतीजे घोषित किए थे तो इस स्कूल का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था.शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह जिले का एकमात्र स्कूल है जिसका इतना खराब प्रदर्शन रहा है.

हरियाणा सरकार जिम्मेदार

गांव के निवासियों ने खराब परिणाम के लिए हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.एक ग्रामीण ने आज कहा, ‘एक ओर सरकार ‘बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम पर इतना जोर देती है जबकि दूसरी ओर अधिकारियों ने स्कूल में स्टाफ की कमी की समस्या को हल करने के लिए कुछ नहीं किया.'

उन्होंने दावा किया कि ग्राम पंचायत ने जिला प्रशासन से कई बार मिलकर स्कूल में पर्याप्त संख्या में शिक्षक मुहैया कराने की मांग की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही.

15 लड़कियों ने लिया फिर से एडमिशन

हिसार जिले के काबरेल गांव के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की फेल हुई 24 छात्रों में से 15 ने स्कूल में फिर से दाखिला लिया है. जिसके बाद वह 10वीं की पढ़ाई आगे करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement