World AIDS Day पर दुनिया का नारा, 'बचाव ही इलाज है'

एड्स पूरी दुनिया के लिए ऐसा नासूर है, जिससे निपटना सबके लिए चुनौती बन गया है. 1 दिसंबर को वर्ल्‍ड एड्स डे के मौके पर जानिए इसके बारे में खास बातें...

Advertisement
वर्ल्‍ड एड्स डे वर्ल्‍ड एड्स डे

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

वर्ल्‍ड एड्स डे के मौके पर हम आपको कुछ ऐसे आंकड़ें बता रहे हैं, जो इस बात के गवाह हैं कि हम पर कितना बड़ा खतरा मंडरा रहा है.

दुनिया में अब तक 3.9 करोड़ लोग एड्स की वजह से मरे हैं.

21 लाख भारतीय इस बीमारी से झूझ रहे हैं. एशिया में हर 10 में से 4 लोगों को यह बीमारी है.

Advertisement

मील के पत्‍थर बनें ये स्‍पेस प्रोग्राम

2015 तक इस बीमारी से दुनिया में 3.6 करोड़ लोग पीडि़त हैं.

आसमां पर हिंदुस्‍तान लिखने वाली लड़की...

1980 से अब त‍क 7.8 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.

हालांकि इसे काबू में करने के प्रयास जारी हैं और 2001 से अब तक नए HIV इंफेक्‍शन में 35 प्रतिशत की कमी आई है.

देश का पहला डिजिटल गांव है अकोदरा, यहां कभी नहीं होता कैश क्रंच

एक अनुमान के हिसाब से 2014 में 2 मिलियन लोग इससे पॉजिटिव थे.

सहारा के अफ्रीकी देशों में इसका असर सबसे ज्यादा है, 15 से 19 साल के युवाओं में मिले ताजा मामलों में हर 10 में से 7 लड़कियां हैं.


साभार- न्‍यूजफ्लिक्‍स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement