DUSU Election Result 2023 UPDATES: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2023 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष, सचिव और सयुंक्त सचिव पद पर बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को उपाध्यक्ष पद पर जीत मिली है. NSUI की ओर से अभि दहिया ने ABVP के सुशांत धनखड़ को कड़ी टक्कर के बाद हरा दिया.
डूसू चुनाव तीन साल के बाद सेंट्रल पैनल के चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए हुए. दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों और विभागों के छात्रों ने शुक्रवार, 22 सितंबर को अपना 42 प्रतिशत छात्रों ने वोट डाला था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) सहित विभिन्न छात्र संघ समूहों के कुल 24 उम्मीदवार मैदान में थे. छात्र संघ में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.
DUSU 2023: एबीवीपी की जीत पर BJP गदगद, अमित शाह समेत इन नेताओं ने दी बधाई
लगभग 3 साल बाद हुए डूसू चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए थे. छात्र संघ चुनाव के लिए इस बार एक लाख 17 हजार स्टूडेंट्स वोट डाले हैं, जिसके लिए 52 वोटिंग सेंटर बनाए गए थे और 173 ईवीएम के जरिय ये वोटिंग की गई थी.
DUSU Election Results: पिछली बार के नतीजे
2019 DUSU चुनाव परिणामों में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चार में से तीन सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने एक सीट हासिल की थी.
अध्यक्ष - अक्षित दहिया (एबीवीपी)
उपाध्यक्ष - प्रदीप तंवर (एबीवीपी)
सचिव - आशीष लांबा (एनएसयूआई)
संयुक्त सचिव - शिवांगी खरवाल (एबीवीपी)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट किया, 'स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों से प्रेरित होकर, एबीवीपी ने हमेशा हमारे युवाओं के दिलों में राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की लौ जलाई है. मैं एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं को डूसू चुनाव 2023 में उनकी जोरदार जीत के लिए बधाई देता हूं. यह विजय हमारी युवा पीढ़ी के बीच 'राष्ट्र प्रथम' की विचारधारा की सर्वव्यापी स्वीकृति को दर्शाती है, जो हमारे देश के कल को आकार देगी.'
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) के माध्यम से एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में ABVPVoice को मिली प्रचंड जीत पर परिषद् के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई.
डूसू चुनाव 2023 में एबीवीपी ने पैनल की चार में से तीन सीटों पर बड़ी जाती हासिल की है. वहीं एनएसयूआई की ओर से अभि दहिया ने वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट पर कब्जा जमाया. एबीवीपी ने जीत की घोषणा के साथ डीयू के छात्रों को शुभकामनाए और बधाई दी हैं.
डूसू चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. ABVP की तीन सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है जबिक, NSUI को वीपी पोस्ट मिली है. अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा ने जीत दर्ज की, सेक्रेटरी पद पर अपराजिता ने, ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर सचिन बैसला और उपाध्यक्ष की पोस्ट पर एनएसयूआई के अभि दहिया ने जीत दर्ज की है.
(रिपोर्ट: अनमोल बाली)
अध्यक्ष
एनएसयूआई 17833
एबीवीपी 21555
नोटा 2379
उपाध्यक्ष
एनएसयूआई 19703
एबीवीपी 18763
नोटा 3449
सचिव
एनएसयूआई 9742
एबीवीपी 22562
नोटा 4544
संयुक्त सचिव
एनएसयूआई 13058
एबीवीपी 22833
नोटा 4197
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चार केंद्रीय पैनल पदों में से तीन पर एबीवीपी आगे चल रही है. डूसू अध्यक्ष पद पर एबीवीपी आगे चल रही है. जहां उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई आगे चल रही है, वहीं सचिव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी काफी अंतर से आगे चल रही है.
एबीवीपी तीन सीटों अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव पर आगे चल रही है, जबकि उपाध्यक्ष सीट पर एनएसयूआई आगे चल रही है. एबीवीपी 667 वोटों के साथ उपाध्यक्ष पद पर पीछे चल रही है. 22 राउंड की गिनती के बाद आंकड़ें इस प्रकार हैं-
तुषार डेढा अध्यक्ष 3521 से आगे.
सुशांत धनखड़ वीपी 667 से पीछे.
सचिव पद पर अपराजिता 11,986 के साथ आगे चल रही हैं.
सयुंक्त सचिव पद पर सचिन बैसला 8637 के साथ आगे चल रहे हैं.
(रिपोर्ट: अनमोल बाली)
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी, सचिव पद पर संयुक्त सचिव पद पर आगे चल रही है और उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई आगे चल रही है.
21 राउंड की गिनती के बाद वोटों के आंकड़े कुछ प्रकार हैं-
एबीवीपी- तुषार डेढा अध्यक्ष 3194 वोट से आगे
एबीवीपी - सुशांत धनखड़ वीपी 743 वोट से पीछे
एबीवीपी - अपराजिता सचिव 11,163 वोट के साथ आगे
एबीवीपी - सचिन बैसला 8537 वोट से आगे
(रिपोर्ट: अनमोल बाली)
डूसू चुनाव के फाइनल नतीजे घोषित होने में अब कुछ ही वक्त बचा है. 26 में से 19 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और 20वें राउंड की गिनती चल रही है. 20वें राउंड में अब पिछड़ रही NSUI ने उपाध्यक्ष पद पर बढ़त बना ली है. एनएसयूआई 719 वोटों के साथ वीपी पद पर आगे चल रही है.
डूसू चुनाव: 16 राउंड की गिनती के बाद पड़े वोट
अध्यक्ष
एबीवीपी: 19779
एनएसयूआई: 12,225
उपाध्यक्ष
एबीवीपी: 13056
एनएसयूआई: 13306
सचिव
एबीवीपी: 15993
एनएसयूआई: 6798
संयुक्त सचिव
एबीवीपी: 15332
एनएसयूआई: 8811
DUSU चुनाव 2023 के केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए वोटों की गिनती जारी है. 18 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. अब 8 राउंड ही बचे हैं. 26 राउंड की गिनती के बाद DUSU चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.
EXCLUSIVE: डूसू चुनाव आयुक्त प्रो. चन्द्रशेखर ने बताया कि टीम सुबह आठ बजे से काम कर रही है.52 चुनाव बूथों पर 42 फीसदी वोटिंग हुई. कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. पहले एक बार में 12 मशीनें खोलने की योजना थी लेकिन उम्मीदवारों ने छह मशीनें खोलने को कहा. हम अपनी वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर रहे हैं. वहीं टीटी प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनी अब्बी ने कहा कि मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति कैसे संभाली जाए इस पर चर्चा की गई. दिल्ली पुलिस तैनात है. जल्द ही नतीजे सामने आ जायेंगे.
(रिपोर्ट: अनमोल बाली)
डूसू चुनाव में अभी तक नतीजों में ABVP को बढ़त मिलती दिख रही है. इस पर केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री और अरुणाचल से सांसद किरेन रिजिजू ने एबीवीपी के उम्मीदवारों को 'क्लीन स्वीप' के लिए बधाई दे दी है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'राहुल गांधी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रचार किया जिससे एबीवीपी को अपना वोट शेयर बढ़ाने में मदद मिली! एबीवीपी के सभी विजयी उम्मीदवारों, इसके कार्यकर्ताओं और सभी शुभचिंतकों को बधाई!'
ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद)
8. अध्यक्ष - तुषार डेढा - 2554 वोटों से आगे
4. उपाध्यक्ष - सुशांत धनखड़: 250 वोटों से आगे
3. सचिव - अपराजिता: 8695 वोटों से आगे
4. संयुक्त सचिव - सचिन बैसला: 6721 से आगे
(रिपोर्ट: अनमोल बाली)
डूसू चुनाव में अभी तक ABVP को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं NSUI को 18वें राउंड के बाद एक सीट पर बढ़त मिली है. इस बीच ABVP ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
डूसू चुनाव वोटों की गिनती के 18 राउंड पूरे हो चुके हैं. ABVP तीन सीटों पर आगे चल रही है, जबकि NSUI को एक सीट पर बढ़त मिली है. फिलहाल 8 राउंड की गिनती होनी बाकी है. इसके बाद फाइनल नतीजे घोषित किए जाएंगे.
NSUI
अध्यक्ष - हितेश गुलिया: 4807 वोट
उपाध्यक्ष - अभि दहिया: 5590 वोट
सचिव - यक्षना शर्मा: 2782 वोट
संयुक्त सचिव - शुभम कुमार: 3581 वोट
तुषार डेढ़ा (अध्यक्ष) 3000 से आगे
सुशांत धनखड़ (उपाध्यक्ष) 1200 से आगे
अपराजिता (सचिव) 5500 से आगे
सचिन बैसला (सयुंक्त सचिव) 7000 से आगे
तुषार डेढ़ा (अध्यक्ष) 2500 से आगे
सुशांत धनखड़ (उपाध्यक्ष) 1000 से आगे
अपराजिता (सचिव) 5000 से आगे
सचिन बैसला (सयुंक्त सचिव) 6000 से आगे
ABVP
8. अध्यक्ष - तुषार डेढा - 6784 वोट
4. उपाध्यक्ष - सुशांत धनखड़: 6037 वोट
3. सचिव - अपराजिता: 6918 वोट
4. संयुक्त सचिव - सचिन बैसला: 7118
NSUI
4. अध्यक्ष - हितेश गुलिया: 4807 वोट
1. उपाध्यक्ष - अभि दहिया: 5590 वोट
6. सचिव - यक्षना शर्मा: 2782 वोट
5. संयुक्त सचिव - शुभम कुमार: 3581 वोट
(रिपोर्ट: अनमोल बाली)
1. प्रति सेमिस्टर 12 मेंसुरेशन लीव होनी चाहिए.
2. हिंसा मुक्त कैम्पस.
3. अनिवार्य फीस में कटौती.
4. स्टूडेंट्स को होस्टल दिलवाना.
5. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट को मुफ्त मेट्रो पास.
6. रेलवे आरक्षण काउंटर हर कॉलेज में हो.
7. प्लेसमनेट सेल.
8. फ्री Wi-Fi.
9. 24*7 लाइब्रेरी सुविधा.
10. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर.
एबीवीपी से अपराजिता
एनएसयूआई से यक्षना शर्मा
आइसा से आदित्य प्रताप सिंह
एसएफआई से अदिति त्यागी प्रत्याशी हैं.
डूसू चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक नौ राउंड पूरे हो चुके हैं और एबीवीपी चार पैनल पदों पर आगे चल रही है.
(रिपोर्ट: अनमोल बाली)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के नाम
अध्यक्ष - तुषार डेढ़ा (सत्यवती कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की)
उपाध्यक्ष - सुशांत धनखड़ (सत्यवती कॉलेज से अंग्रेजी में बीए (ऑनर्स) की डिग्री पूरी की)
सचिव - अपराजिता (दयाल सिंह कॉलेज से इतिहास में बीए (ऑनर्स) की डिग्री पूरी की)
संयुक्त सचिव - सचिन बैसला, (रामानुजन कॉलेज से स्नातक)
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) से चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के नाम-
अध्यक्ष: हितेश गुलिया, अंतिम वर्ष के कानून के छात्र (शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक)
उपाध्यक्ष, अभि दहिया (बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त कर रहे हैं)
सचिव: यक्षना शर्मा (एलएलबी छात्र, कैंपस लॉ सेंटर)
संयुक्त सचिव-शुभम कुमार चौधरी (जीडी गोयनका स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की)
अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से चार महिला उम्मीदवार हैं.
आयशा अहमद खान (आइसा),
तुषार डेढ़ा (एबीवीपी),
हितेश गुलिया (एनएसयूआई),
आरिफ सिद्दीकी (एसएफआई),
शिम्पी (लक्ष्मीबाई कॉलेज), श्रद्धा गुप्ता (डिपार्टमेंट आफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस), सौम्य कुमार सत्यम (आयुर्वेदिक एवं यूनानी तिब्बिया कॉलेज) और हिमांशु ठाकुर (हंसराज कॉलेज).
अध्यक्ष - आयशा अहमद खान
उपाध्यक्ष - अनुष्का चौधरी
सचिव-आदित्य प्रताप सिंह
संयुक्त सचिव - अंजलि कुमारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, DUSU चुनाव 2023 में एबीवीपी ने 32 कॉलेजों में बहुमत हासिल कर लिया है, जबकि NSUI ने 17 कॉलेज यूनियनों में बढ़त बना ली है. इसके अलावा, एबीवीपी को रामजस और हंसराज जैसे प्रसिद्ध कॉलेजों में महत्वपूर्ण समर्थन मिला है.
पिछले चार बार के मतदान प्रतिशत के मुकाबले इस बार रिकॉर्ड मतदान हुए हैं. डूसू चुनाव के एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय में 42 प्रतिशत मतदान हुआ, छात्रों ने लगभग चार साल के बाद चार पैनल पदों के लिए वोट डाले हैं.
वर्ष डूसू वोट गणना
2023: 42 प्रतिशत
2019: 39.90 प्रतिशत
2018: 44.46 प्रतिशत
2017: 42.80 प्रतिशत
2019 DUSU चुनाव परिणामों में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चार में से तीन सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने एक सीट हासिल की थी.
अध्यक्ष - अक्षित दहिया (एबीवीपी)
उपाध्यक्ष - प्रदीप तंवर (एबीवीपी)
सचिव - आशीष लांबा (एनएसयूआई)
संयुक्त सचिव - शिवांगी खरवाल (एबीवीपी)
डूसू चुनाव के लिए मतगणना जारी है. कॉन्फ्रेंस हॉल में ईवीएम वोटों की गिनती हो रही है, जहां केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही जाने की परमिशन है. मतगणना कक्ष के अंदर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को परमिशन नहीं है. एबीवीपी कार्यकर्ता जुटने लगे हैं. ढोल आ गए हैं. फिलहाल छठा राउंड खत्म हो चुका है. यूनिवर्सिटी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की भारी तैनाती दिख रही है.
(रिपोर्ट: अनमोल बाली)
डूसू चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में घोषित होने वाले हैं, चारों सीटों पर काउंटिंग चल रही है. इस बीच कांग्रेस नेता अलका लांबा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी है कि चारों सीटों पर NSUI के उम्मीदवारों को बढ़त मिल रही है.
एबीवीपी से सुशांत धनखड़
एनएसयूआई से अभि दहिया
आइसा से अनुष्का चौधरी प्रत्याशी हैं.
डूसू चुनाव नतीजों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, "यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एरिया के रास्तों की ओर जाने से बचने की सलाह दी जाती है.
DUSU अधिकांश कॉलेजों और फैकल्टीज के लिए मुख्य प्रतिनिधि निकाय है. प्रत्येक कॉलेज का अपना छात्र संघ भी होता है, जिसके चुनाव हर साल होते हैं. लेकिन कोविड-19 की वजह से डूसू चुनाव तीन साल बाद दो रहे हैं.