DUSU Election Result: मतदान खत्म, जानें- कॉलेजों में किसने मारी बाजी

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) इलेक्शन 2019 के लिए गुरुवार को हो रहे मतदान के दौरान छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह नजर आया. जानें, कॉलेज चुनाव के रिजल्ट.

Advertisement
मतदान के दौरान कैंपस लॉ सेंटर के बाहर का दृश्य मतदान के दौरान कैंपस लॉ सेंटर के बाहर का दृश्य

नयनिका सिंघल / मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) इलेक्शन 2019 के लिए गुरुवार को हो रहे मतदान के दौरान छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह नजर आया. जानें, कॉलेज चुनाव के रिजल्ट.

डूसू चुनाव के वोट दो पालियों में डाले गए. डीयू के मॉर्निंग कॉलेजों के लिए मतदान सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुआ जो दोपहर एक बजे तक चला, वहीं ईवनिंग कॉलेजों में मतदान दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े सात बजे तक चला.

Advertisement

जानें, मतदान प्रतिशत:

नॉर्थ कैम्पस के 17 बूथों पर दोपहर तक 38 फीसद वोट पड़े थे. नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने दावा किया कि संयुक्त सचिव पद के उसके उम्मीदवार अभिषेक चपराना को दक्षिण दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज में मतदान केंद्रों पर नहीं जाने दिया गया.

संगठन ने दावा किया कि चपराना को गैरकानूनी ढंग से हिरासत में लिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि वह उम्मीदवार कॉलेज के बाहर प्रचार कर रहा था जिसकी इजाजत नहीं है. पुलिस ने कहा कि जब उसे प्रचार करने से रोका गया तो उसने पुलिसकर्मियों के साथ खराब बर्ताव किया इसलिए उसे हिरासत में लेना पड़ा.

बता दें कि इस बार डुसू चुनाव में एक लाख 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.  मतदान के लिए 52 केंद्र बनाए गए हैं. इसके परिणाम 13 सितंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

मतदान के लिए छात्रों के पास कॉलेज आईडी कार्ड या फिर एडमिशन की स्लिप ले जाना अनिवार्य किया गया था. इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी ले जाकर वो वोट डाल सकते थे.

चुनाव में मेन मुकाबला भारतीय जनता पार्टी समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के बीच है.

एनएसयूआई ने 11 साल बाद महिला को दी ये जिम्मेदारी

एनएसयूआई से इस बार अध्यक्ष पद के लिए अंकित भारती, सचिव पद पर आशीष लांबा और संयुक्त सचिव पद के लिए अभिषेक चपराना उम्मीदवार हैं. पिछले चुनाव में एबीवीपी ने अध्यक्ष समेत तीन पदों पर जीत हासिल की थी जबकि एनएसयूआई को सचिव पद पर जीत मिली थी.

एबीवीपी पैनल से अक्षित दहिया हैं प्रत्याशी

एबीवीपी से अध्यक्ष पद के लिए अक्षित दहिया मैदान में हैं. उन्हें एनएसयूआई की चेतना त्यागी टक्कर दे रही हैं. वामपंथी समर्थित AISA से दामिनी कैन और एसआईडीएसओ से रोशनी किस्मत आजमा रही हैं.

कॉलेज चुनावों के अब तक के नतीजे:

इन कॉलेजों में NSUI का दबदबा-

भगिनी निवेदिता से NSUI ने क्लीन स्वीप किया.

Deshbandhu College से NSUI ने पांच सीटें जीतीं.

Shyamlal (Mrng) में भी NSUI की सभी पदों पर दावेदारी.

Advertisement

Hindu college में NSUI ने दो सीटें जीतीं.

Motilal, Venky और एआरएसडी कॉलेज में भी एनएसयूआई का क्लीन स्वीप रहा. Sgtb khalsa में 4 सीटें जीतीं तो Vivekananda college में क्लीन स्वीप किया.

ABVP ने इन कॉलेजों में ली बढ़त:

Aditi Mahavidyala से एबीवीपी ने 3 सीटें जीतीं, वहीं CVS में भी 03 सीटें एबीवीपी ने लीं, हंसराज कॉलेज में क्लीन स्वीप किया.

यहां भी रही एबीवीपी

IGIPESS- Clean Sweap

Lakshmi Bai College - 06 Seat ( Unopposed )

RLA - 04 Seat

Satyawati (M)- Panel

Bhaskaracharaya - Panel ( Unoppose)

Shiva Ji - 05 Seat

SRCC- 04

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement