दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने गुरुवार को कहा कि सभी अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) छात्रों के लिए फाइनल सेमेस्टर / टर्म / वर्ष की परीक्षा 1 जुलाई, 2020 से आयोजित की जाएगी. इस निर्णय के बारे में एक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर अपलोड किया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
नोटिस के अनुसार, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और नॉन-कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) के साथ पंजीकृत छात्रों सहित सभी छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षाएं रविवार सहित तीन सत्रों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें दो घंटे का समय दिया जाएगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
मई के अंत तक परीक्षाओं के लिए एक विस्तृत तिथि और पूरा शेड्यूल जारी किए जाने की संभावना है. यदि कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थिति बिगड़ती है, तो फाइनल सेमेस्टर / टर्म / वर्ष के लिए ओपन बुक एग्जामिनेशन (OBE) के माध्यम से यूजी और पीजी के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
छात्रों की सुरक्षा के लिए ये वैकल्पिक तरीका अपनाया जाएगा. बता दें, कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण दिल्ली विश्वविद्यलाय (DU) प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाने की तैयारी कर रही है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
आगे बढ़ी परीक्षा फॉर्म की तारीख
कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 मई, 2020 तक बढ़ा दी है. इस संबंध में एक नोटिस आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर अपलोड किया गया है. बता दें, तारीख को दूसरी बार बढ़ाया गया है. इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 मई, 2020 थी.
नोट: परीक्षा फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें.
aajtak.in