Delhi University में रैगिंग की तो खैर नहीं, खतरनाक हो सकता है अंजाम

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने एकेडमिक सेशन 2019-20 में नए छात्रों के सा‌थ किसी भी प्रकार की रैगिंग को रोकने के लिए डीयू प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. कैंपस में रैगिंग के दोषी को न सिर्फ एडमिशन कैंसिल होगा, बल्कि इस एक्शन से उनका करियर भी तबाह हो सकता है. डीयू में रैगिंग की शिकायत के लिए ये दो कंट्रोल रूम बने हैं, जानें हेल्पलाइन नंबर.

Advertisement
DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने एकेडमिक सेशन 2019-20 में नए छात्रों के सा‌थ किसी भी प्रकार की रैगिंग को रोकने के लिए डीयू प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. कैंपस में रैगिंग के दोषी को न सिर्फ एडमिशन कैंसिल होगा, बल्कि इस एक्शन से उनका करियर भी तबाह हो सकता है. डीयू में रैगिंग की शिकायत के लिए ये दो कंट्रोल रूम बने हैं, जानें हेल्पलाइन नंबर.

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस और अन्य कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को स्पष्ट कर दिया है कि डीयू एक No ragging Zone है. यहां रैगिंग को लेकर डीयू प्रशासन ने ‌‌दिल्ली प‌ुलिस के अधिकारियों से कहा है कि विवि कैंपस में छात्रों के साथ संभावित रैगिंग को रोकने के कड़े कदम उठाएं. साथ ही यौन शोषण के मामले को लेकर भी सख्त रवैया अपनाएं.

 बता दें कि नए सत्र को लेकर डीयू प्रशासन ने इसी हफ्ते डीयू के प्रोक्टोरियल बोर्ड में एक बैठक की थी. बैठक में दिल्ली पुलिस के अधिकारी, डीटीसी, दिल्ली मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस विषय में विस्तार से चर्चा की गई. डीयू से संबद्ध कॉलेज व विभाग भी रैगिंग व यौन शोषण को रोकने के लिए समय-समय पर प्रशासन को बता चुके हैं.  

Advertisement

बनें दो ज्वाइंट कंट्रोल रूम, 20-27 जुलाई तक करेंगे काम

डीयू के रजिस्ट्रार तरुण दास ने कहा है कि इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि रैगिंग को रोकने के लिए नॉर्थ व साउथ कैंपस में दो ज्वाइंट कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. दोनों ही कंट्रोल रूम 20-27 जुलाई तक सख्ती से काम करेंगे. इसके अलावा कॉलेज, सेंटर व हॉस्टल में छात्रों का प्रवेश सख्त नियमों के तहत होगा. यूनिवर्सिटी ने किसी भी तरह से आउटसाइडर्स को कैंपस में आने के लिए पाबंदी लगाई है. विश्वविद्यालय कैंटीन व अन्य जगहों पर डीयू प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. इसके अलावा सभी कॉलेज व विभागों में एंटी रैगिंग कमेटी बनाने की बात भी कही गई है.

कॉलेज के बाहर पुलिस पिकेट

सभी कॉलेजों के बाहर पुलिस चौकी और पुलिस पिकेट तैनात होगी. डीयू के महिला कालेजों को ये विशेष सहायता दी जाएगी. रैगिंग की किसी शिकायत पर रोकथाम या दंडात्मक उपाय के बारे में प्राचार्य कदम उठाएंगे.

ये हैं कंट्रोल रूम के नंबर

नार्थ कैम्पस कंट्रोल रूम का नंबर- 011 27667221

साउथ कैम्पस कंट्रोल रूम का नंबर- 011 24119832

विशेष सहायता के लिए दिल्ली पुलिस का 100 नंबर डायल करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement