Delhi University: रजिस्ट्रेशन के लिए साइट एक्टिव, ऐसे होगा एडमिशन

डीयू ने ऑनलाइन प्रक्रिया में डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन ही होगा. छात्रों को अपने सभी डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने शनिवार को अपने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और एमफिल/पीएचडी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर अपलोड कर दी गई है. बता दें, रजिस्ट्रेशन 4 जुलाई तक चलेगा.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

एडमिशन के डीन शोभा बगई ने कहा कि पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. हालांकि पहले दिन ही, पोर्टल के लाइव होने के तुरंत बाद वेबसाइट क्रैश होने की खबरें आईं थी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

डीयू की ऑनलाइन प्रक्रिया में डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन ही होगा. छात्रों को अपने सभी डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है.

डीयू इस साल अपनी रजिस्ट्रेशन और प्रवेश प्रक्रिया में दो महत्वपूर्ण बदलाव भी कर रहा है. इस साल साइंस और कॉमर्स के जो छात्र बीए कोर्स के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

बता दें, डीयू ने महामारी के कारण ECA (एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी) और स्पोर्ट्स ट्रायल को दूर करने का भी फैसला किया है. इनका एडमिशन सर्टिफिकेट के आधार पर किया जाएगा. बता दें, कल रात 9 बजे तक, डीयू के लिए 19543 यूजी, 5889 पीजी और 457 पीएचडी रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement