Civil Services Preliminary Examination 2020: संघ लोक सेवा आयोग, सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) Indian Forest Service (Preliminary) परीक्षा, 2020 का आयोजन चार अक्टूबर को पूरे देश में आयोजित होगा. पहले ये परीक्षा पांच जून को आयोजित की जानी थी.
यूपीएससी ने कहा है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 के उम्मीदवारों की बड़ी संख्या अपने केंद्रों को बदलने के लिए अनुरोध कर रही थी. उम्मीदवारों से प्राप्त अनुरोधों को देखते हुए आयोग ने पहली बार यह अवसर देने का निर्णय लिया है. इस साल प्रीलिम्स परीक्षा के लिए परीक्षार्थी अपनी पसंद से अपना परीक्षा केंद्र चुन सकेंगे.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
मेन्स परीक्षा में भी मिला विकल्प
सिर्फ प्रीलिम्स ही नहीं सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 के लिए भी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
इस लिंक से बदल सकेंगे एग्जाम सेंटर, ये होगी डेट
बता दें कि एग्जाम सेंटर अपने निर्धारित संख्या के अलावा अतिरिक्त या बढ़ी हुई क्षमता नहीं रख सकते. उम्मीदवारों को अपने केंद्र में संशोधन के लिए https://upsconline.nic.in या ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा. संशोधन की प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहला चरण 7 वीं -13 जुलाई, 2020 (06.00 बजे) और दूसरा चरण 20 वीं -24 जुलाई, 2020 (06.00 बजे) तक होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाएं और यदि आवश्यक हो तो उपरोक्त परीक्षा केंद्रों के विकल्प प्रस्तुत करें.
उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि केंद्र में परिवर्तन के लिए उनके अनुरोध को "first-apply-first allot" के सिद्धांत के आधार पर माना जाएगा. इसे आयोग की सभी परीक्षाओं में पालन किया जाता है और परीक्षा के नोटिस में उल्लेख किया गया था. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए https://upsconline.nic.in/ पर आए नोटिस को पढ़ें.
इसके अलावा आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर अभ्यर्थियों को 1 -8 अगस्त, 2020 की अवधि के दौरान एक निकासी विंडो भी उपलब्ध होगा. निकासी के सभी नियम और शर्तें आवेदन उसी प्रकार होगा जैसा कि परीक्षा नोटिस में दिया गया है. उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि एक बार उम्मीदवार द्वारा आवेदन वापस ले लिए जाने के बाद, इसे भविष्य में किसी भी परिस्थिति में फिर से वापस नहीं होगा.
aajtak.in