CAT Exam 2019:कैट में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 12वीं पास करें आवेदन

CAT 2019 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर दें. ये रजिस्ट्रेशन आज से ही शुरू हुए हैं. IIM CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर इन आसान स्टेप्स में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

CAT 2019 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर दें. ये रजिस्ट्रेशन आज से ही शुरू हुए हैं. IIM CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर इन आसान स्टेप्स में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.

CAT 2019:

कैट परीक्षा 2019 की तैयारी ही आईआईएम में दाखिला दिलाती है. मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए CAT Exam 2019  के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्टूडेंट्स  CAT Registration form भरकर इस साल कैट की परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन CAT Registration Form 2019 भरकर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 18 सितंबर 2019 है. उम्मीदवार एडमिट कार्ड 23 अक्टूबर 2019 से 24 नवंबर 2019 तक डाउनलोड कर पाएंगे. कैट परीक्षा का रिजल्ट अगले साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा. हालांकि रिजल्ट घोषणा का समय बदला भी जा सकता है.

Advertisement

स्टूडेंट्स 18 सितंबर को शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. कैट 2019 (CAT 2019) परीक्षा 24 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. कैट परीक्षा का आयोजन देशभर में 156 शहरों के केंद्रों पर किया जाएगा. कैट परीक्षा  इंडियन इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कोझिकोड (IIM Kozhikode) द्वारा आयोजित की जाएगी. कैट 2019 परीक्षा के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1900 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं SC, ST और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 950 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. जिसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग शामिल होंगे.

CAT 2019 Registration इन आसान स्टेप्स में करें

 

Step 1:  सबसे पहले आईआईएम कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

Step 2: वेबसाइट पर दिए गए New Candidate Registration के लिंक पर क्लिक करें.

Advertisement

Step 3: अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल, और अन्य डिटेल सबमिट करें.

Step 4 : प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से Registered Candidate Login पर क्लिक करें.

Step 5 :अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें.

Step 6 : यहां जो भी जानकारियां मांगी जा रही हैं उन्हें स्पष्ट और सही सही भरें.

Step 7:  अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एक बार चेक जरूर करें.

Step 8 : सभी डिटेल्स सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें और प्रिंट ले लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement