छठी मइया के आशीर्वाद से मिली बेटी ने किया नाम रोशन, बिहार बोर्ड मैट्र‍िक में पाई 8वीं रैंक, मां ने उतारी आरती

पांच भाई बहनों में सबसे छोटी बेटी रक्षा के जन्म से पहले मां ने छठी मईया से आशीर्वाद मांगा था कि मुझे मां एक होनहार बेटी दे दीजिए. ऐसी बेटी जो पूरे खानदान का नाम रौशन करे. अब बेटी ने दसवीं परीक्षा में आठवीं रैंक पाकर मां का सपना पूरा कर दिया है.

Advertisement
बेटी रक्षा की आरती उतारतीं उसकी मां बेटी रक्षा की आरती उतारतीं उसकी मां

बिपुल राहुल

  • कट‍िहार ,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड मैट्र‍िक रिजल्ट में अपनी बेटी की 8वीं रैंक जानकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हाथों में पूजा की थाली लेकर बेटी की आरती उतारने लगीं. बोली कि मैंने छठी मइया से ऐसी ही होनहार बेटी का आशीर्वाद मांगा था, माई ने मेरी मुराद पूरी कर दी. 

बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. कटिहार की बेटी रक्षा कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करके जिले के साथ साथ राज्य का नाम रौशन कर दिया है. रक्षा ने कुल कुल 500 में से 478 नंबर हासिल किए है. 95.6% नंबर पाकर रक्षा आठवें रैंक की टॉपर बनी हैं. 

Advertisement

रक्षा कटिहार के शीतला स्थान मिर्चाईबाड़ी मोहल्ले के वार्ड नंबर 8 की रहने वाली है, इनके पिता झारखंड में टाटा स्टील कंपनी के स्कूल में शिक्षक थे जो अभी रिटायर होकर कटिहार में अपने परिवार के साथ रहते हैं, रक्षा अपने पांच भाई बहनों में सबसे छोटी है. उन्होंने अपनी शिक्षा कटिहार के हाई स्कूल BMP 7 से पूरी कर रही हैं. टॉपर बनीं रक्षा ने कहा कि वो आगे पर्यावरण के क्षेत्र खोज के लिए पढ़ाई करना चाहती है. इसके साथ ही रक्षा को पेंटिंग में भी रुचि है. 

यूट्यूब से की सेल्फ स्टडी

रक्षा ने सेल्फ स्टडी के जरिये तैयारी की है. इसके अलावा पढ़ाई में जरूरत पर यूट्यूब का सहारा लेकर अपनी पढ़ाई की है. रक्षा की मां किरण काफी खुश है. उन्होंने कहा कि मुझे अपनी बेटी रक्षा के रिजल्ट की खबर मीडिया के द्वारा घर पर मिली. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी रक्षा बचपन से पढ़ाई में बहुत तेज है. वो छठी मइया के आशीर्वाद से दुनिया में आई है. बेटी की सफलता पर मां बहुत खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि अब बेटी को आगे क्या करना है इसका फैसला पिता जी के ऊपर छोड़ दिया है.

Advertisement

 
वहीं रक्षा के पिता ज्ञानेश्वर ठाकुर ने अपनी बेटी रक्षा की तारीफ करते हुए बिहार तक को बताया कि रक्षा पढ़ने में तेज है. इसी कारण इसके स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका रक्षा को काफी मानते हैं. पिता ने आगे अपनी बेटी रक्षा की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करने की बात कही. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement