सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली छात्रा घोड़े की सवारी कर रही है. इस वीडियो को लाखों लोग शेयर कर चुके हैं और वीडियो में दिख रहा है कि स्कूली ड्रेस पहने एक लड़की घोड़े पर सवाल होकर कही जा रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो केरल के त्रिशूर की एक लड़की का है, जो घोड़े पर सवार होकर स्कूल जा रही है. वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह लड़की परीक्षा देने अपने स्कूल जा रही हैं.
इस वीडियो को बड़ी संख्या में फेसबुक और ट्विटर पर शेयर और लाइक किया जा रहा है. इस वीडियो को बिजनसमैन और महिंद्रा के संस्थापक आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है और उनके पोस्ट से भी हजारों लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने कर लिखा है, 'शानदार! यह क्लिप वायरल होनी चाहिए. यह भी अतुल्य भारत है.' 'क्या त्रिशूर में कोई इस लड़की को जानता है? मुझे अपनी स्क्रीन सेवर के रूप में उसकी और उसके घोड़े की तस्वीर चाहिए. वह मेरी हीरो है..उसके स्कूल जाने के दृश्य ने मुझे भविष्य के लिए आशावादी कर दिया.'
मोहित पारीक