WBJEE Result 2023 Toppers List: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने 26 मई, 2023 को WBJEE 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मोलयेंदु साहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस साल की परीक्षाओं में शामिल होने वाले टॉप 10 छात्रों के नाम भी घोषित किए. अध्यक्ष के अनुसार, इस वर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 99.4 प्रतिशत पास हुए, जिनमें से 72 प्रतिशत पश्चिम बंगाल राज्य से थे.
टॉप 10 छात्रों की मेरिट लिस्ट
WBJEE-2023 में सीबीएसई बोर्ड के रूबी पार्क स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के एमडी साहिल अख्तर ने पहला स्थान हासिल किया है. कोलकाता के स्कूल से सोहम दास ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं तीसरा स्थान महिला प्रत्याशी सारा मुखर्जी ने हासिल किया. वह दुर्गापुर से हैं और बांकुरा बंगला विद्यालय में पढ़ी हैं, जो उच्च माध्यमिक शिक्षा विद्यालय की पश्चिम बंगाल परिषद से संबद्ध है.
मेदिनीपुर कॉलेजिएट स्कूल के सौहार्द दंडपत चौथे स्थान पर रहे. अयान गोस्वामी पांचवें, सोसपुर नारायण स्कूल की अरित्र अमृत दत्ता छठे, राजस्थान के कोटा के किंतन साहा सातवें, बांकुड़ा जिला स्कूल के सग्निक नंदी आठवें, राजस्थान के कोटा के रक्तिम कुंडू नौवें स्थान पर और होली एंजल स्कूल कटवा के श्रीराज चंद्र मेरिट लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इस साल कुल 1 लाख 24 हजार 999 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 96 हजार 913 उम्मीदवार पास हुए हैं. जिनमें 51 हजार 345 राज्य बोर्ड के छात्र हैं.
यहां चेक करें अपना रिजल्ट
जो उम्मीदवार पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा(WBJEE 2023) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे WBJEE की आधिकारिक साइट wbjee.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं. WBJEE 2023 शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पश्चिम बंगाल राज्य में विभिन्न विश्वविद्यालयों, सरकारी कॉलेजों के साथ-साथ स्व-वित्तपोषित इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर की अगल-अलग यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए यह एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया था.
अमृता सेन / अनिर्बन सिन्हा रॉय