West Bengal 12th Result:जारी हुए 12वीं के रिजल्ट, शोभन और राजश्री ने किया टॉप

West Bengal 12th Result 2019: बंगाल बोर्ड (WBCHSE) ने 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए है. परीक्षा में शोभन मंडल और राजश्री बर्मन ने 99.2 फीसदी अंक के साथ स्टेट टॉपर बनें.

Advertisement
West Bengal 12th Board Result Declared: प्रतीकात्मक तस्वीर West Bengal 12th Board Result Declared: प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in / प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

WBCHSE Result: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल 12वीं बोर्ड (WBCHSE 12th result 2019) की परीक्षा में शोभन मंडल और राजश्री बर्मन ने 99.2 फीसदी (496 अंक) हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है. वहीं 12वीं में कुल 86.02 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. टॉप-10 मेरिट में कुल 137 स्टूडेंट्स शामिल हैं. दोनों ही टॉपर्स कूच बिहार जेंकिंस स्कूल के 12वीं आर्ट्स के छात्र हैं.

Advertisement

परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या फिर wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र थर्ड पार्टी वेबसाइट्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल परीक्षा में कुल 8,16,243 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.

पिछले साल ऐसा था रिजल्ट

पिछले साल 8 जून को 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए गए थे. 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में जलपाईगुड़ी जिला स्कूल की ग्रंथन सेनगुप्ता ने टॉप किया था. उसने 99.2 फीसदी (496 अंक) हासिल किए थे. इसमें कुल 83.75 फीसदी छात्र पास हुए थे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1 - सबसे पहले बंगाल बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या फिर wbresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2 - होमपेज पर 'WBCHSE West Bengal 12th Result 2019' लिंक पर क्ल‍िक करें.

Advertisement

स्टेप 3 - अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां भरें.

स्टेप 4 - सबमिट करें.

स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्श‍ित होगा.

स्टेप 6 - रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

- WB12ROLLNUMBER लिखें और इसे 567650 पर या 58888 पर भेज दें.

10वीं में ऐसा था परिणाम

पश्च‍िम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने 21 मई को 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए थे. परीक्षा में ईस्ट मिदनापुर जिला के छात्रों ने 96.01 परसेंट के साथ सर्वाधिक स्कोर हासिल किया. परीक्षा में सौगता दास ने 99.14 फीसदी अंक हासिल कर पूरे बंगाल में टॉप किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement