UPSC IAS-IPS Result: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 की रिजर्व लिस्ट जारी, 89 कैंडेडिट्स का हुआ चयन

UPSC Civil Services Result 2022 recommend list Out: आयोग ने अब सिविल सेवा परीक्षा  2022 के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए 89 उम्मीदवारों की सिफारिश की है, जिनमें 65 सामान्य, 7 ईडब्ल्यूएस, 15 ओबीसी, 1 एससी और 1 एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं.

Advertisement
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 की रिजर्व लिस्ट जारी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 की रिजर्व लिस्ट जारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

UPSC Civil Services Result 2022 Recommend List Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों को अपने यूपीएससी सिविल सर्विसेज रिजल्ट का इंतजार था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजर्व लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए 89 और उम्मीदवारों को रेकमेंड किया है.

Advertisement

आयोग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन उम्मीदवारों को, जो आरक्षित सूची में थे, सिविल सेवा परीक्षा 2022 में उनके परिणामों के आधार पर अनुशंसित किया गया है. यूपीएससी द्वारा जारी रिजर्व लिस्ट में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की मांग के अनुसार, आयोग ने अब सिविल सेवा परीक्षा  2022 के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए 89 उम्मीदवारों की सिफारिश की है, जिनमें 65 सामान्य, 7 ईडब्ल्यूएस, 15 ओबीसी, 1 एससी और 1 एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं. आयोग ने कहा कि अनुशंसित उम्मीदवारों को डीओपीटी द्वारा सीधे सूचित किया जाएगा.

यहां देखं चयनित 89 उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर-

आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम इस साल मई में घोषित किया गया था. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए कुल 933 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई. इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 EWS, 263 OBC, 154 SC तथा 72 ST कैटेगरी से हैं. 178 कैंडिडेट्स की रिज़र्व लिस्‍ट भी तैयार की गई है. IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्‍ट हुए हैं. इशिता किशोर ने टॉप किया था, गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरति एन तीसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

2529 कैंडिडेट्स ने दिया था इंटरव्‍यू
परीक्षार्थियों के मार्क्स लगभग 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू 18 अप्रैल तक चले थे. इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी. मेन्‍स परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी. बता दें कि आईएएस, आईएफएस और आईपीएस अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी द्वारा हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement