उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस एग्जाम के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. जिसमें जामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) की संचिता शर्मा ने टॉप किया है. संचिता पिछले करीब दो सालों से जामिया में ही रहकर यूपीपीएससी की तैयारी कर रही थीं. साथ ही उन्होंने ने यूपीएससी का भी मेन्स निकाला है जिसका अभी इंटरव्यू होना बाकी है.
इस एग्जाम में 487 पदों के लिए 476 उम्मीदवार सेलेक्ट हुए हैं, जबकि 11 पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से पद खाली रखे गए. आरसीए के कुछ और उम्मीदवारों को भी यूपीपीएससी एग्जाम में चुना गया है. उन्हें एसडीएम, डीवाईएसपी और यूपी की अन्य संबद्ध सेवाओं जैसी सेवाएं मिलेंगी. जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) के कुलपति प्रो नजमा अख्तर और अन्य सीनियर अधिकारियों ने सभी कामयाब उम्मीदवारों को उनकी कामयाबी के लिए मुबारकबाद पेश की.
संचिता शर्मा मूल रूप से पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर की रहने वाली है. उसके परिवार में माता-पिता के अलावा बड़ी बहन और छोटा भाई है. संचिता के पिता चंद्रशेखर शर्मा दवा की दुकान चलाते हैं. उसकी मां ज्योति कॉलेज में पढ़ाती है बड़ी बहन निवेदिता शर्मा डेंटिस्ट और छोटा भाई निर्मल शर्मा वकालत कर रहा है. संचिता की इस कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल है. उन्होंने बताया कि किस तरह से संचिता की मेहनत रंग लाई और उसने टॉप किया.
परमजीत रंगपुरी