UPPSC Lecturer Recruitment 2022, Sarkari Result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रवक्ता पुरुष/महिला राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो भर्ती अभियान में शामिल थे और लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जारी रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दर्ज हैं. उम्मीदवार pdf फाइल अपने पास डाउनलोड करें और अपना नाम मेरिट लिस्ट में चेक करें.
आयोग ने नागरिक शास्त्र, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, भूगोल, इतिहास, भौतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, उर्दू और गृह विज्ञान विषयों के लिए लेक्चरर पदों के रिजल्ट जारी किए हैं. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के होमपेज पर रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक मिलेगा.
UPPSC Lecturer Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक pdf फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: जारी मेरिट लिस्ट में अपना नाम, रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
लेक्चरर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा 13 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी. आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी है. कुल 402 उम्मीदवारों को अंतिम रिजल्ट में चयनित घोषित किया गया है. राज्य के राजकीय इंटर कॉलेजों में अब 402 प्रवक्ताओं के खाली पद भर जाएंगे.
पंकज श्रीवास्तव