UPPSC में 21वीं रैंक लाने वाले सिपाही से इंटरव्यू में पूछा था- आपकी जॉब में छुट्टी मिलती नहीं, तैयारी कैसे की?

UPPSC Result 2021: झांसी पुलिस लाइन में साल 2016 से तैनात सिपाही अनिल चौधरी ने यूपी पीसीएस -2021 में 21वीं रैंक हासिल कर तहसीलदार के पद पर चयनित हुए हैं. मूल रूप से फिरोजाबाद जिले के रहने वाले अनिल के पिता किसान हैं. अनिल ने नौकरी के साथ पढ़ाई भी जारी रखी.

Advertisement
सिपाही अनिल चौधरी तहसीलदार के पद पर चयनित हुए हैं. सिपाही अनिल चौधरी तहसीलदार के पद पर चयनित हुए हैं.

अमित श्रीवास्तव

  • झांसी,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

UPPSC  फाइट कर झांसी का सिपाही अनिल चौधरी अब तहसीलदार बन चुके हैं. अनिल जब इंटरव्यू देने गए तो उनसे सबसे पहला सवाल पूछा गया कि सिपाही जैसे पद पर 24 घंटे एक्टिव रहना पड़ता है. कभी भी बुलावा आ जाता है और पुलिसकर्मी को उतनी छुट्टी भी नहीं मिलती तो तुमने कैसे तैयारी की?

अनिल ने जबाव दिया, ''एक साल की विदआउट-पे लीव लेकर दिल्ली में कोचिंग की. कोचिंग में यह पता चल गया कि क्या पढ़ना है. मैंने नोट्स बना लिए थे और अब सिर्फ उनका रिवीजन करना था. वापस ज्वाइनिंग कर अफसरों से आग्रह कर पुलिस लाइन में ट्रांसफर कराया. वहां टेलीफोन एक्सचेंज में नाइट ड्यूटी लगवाई. रात में ड्यूटी के साथ पढ़ने को मिल जाता था. दिन में 3-4 घंटे सोने के बाद लाइब्रेरी पढ़ने जाता था. सिर्फ 4-5 घंटे सोता था, इसलिए आज इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं.''

Advertisement

12वीं पास कर बन गए थे सिपाही

1 अगस्त 1994 में जन्मे अनिल चौधरी (27) मूलरूप से फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के रहने वाले हैं. उनके पिता यशपाल किसान हैं और मां वीरमती गृहणी हैं. भाई नारायण और बड़ी बहनों रेनू और प्रीति से छोटे अनिल बताते हैं कि गांव के प्राइवेट स्कूल से ही उनकी 12वीं तक की पढ़ाई हुई. इसके साथ ही यूपी पुलिस का एग्जाम दिया तो सिपाही बन गए. लेकिन भर्ती पर रोक लग गई तो प्राइवेट नौकरी करनी पड़ी. फिर साल 2016 में उनको झांसी में पहली पोस्टिंग मिली. यहां कोतवाली थाना, सीओ सिटी समेत अन्य जगह कार्यरत रहे. 

रात में ड्यूटी के साथ-साथ पढ़ाई करते थे अनिल चौधरी.

नौकरी लगी तो अफसर बनने का ख्वाब देखा 

बकौल अनिल चौधरी, ''बचपन से मेरा कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था. गांव के माहौल में पला बड़ा, इसलिए सच बताऊं तो सिर्फ इतना सोचता था कि सरकारी नौकरी लग जाए. सिपाही बना तो पढ़ाई छोड़ दी और नौकरी करने लगा. जब अफसरों के पास आना जाना हुआ तो मन में अफसर बनने का ख्वाब आया. साल 2017 में बी.कॉम की पढ़ाई पूरी हो चुकी थी. साल 2018-19 में एक साल की छुट्टी ली और दिल्ली जाकर तैयारी की. 

Advertisement

टीवी-मोबाइल से दूरी

अनिल बताते हैं, ''तैयारी के दौरान मैंने टीवी-मोबाइल से दूरी बनाई. सोता सिर्फ 4 से 5 घंटे था. क्योंकि जॉब भी करनी थी और पढ़ना भी था. थाने में रहकर ये संभव नहीं लग रहा था. पुलिस अफसरों ने मेरी बहुत मदद की. उन्होंने तुरंत मेरा तबादला पुलिस लाइन में कर दिया. मैं वहां रात को टेलीफोन एक्सचेंज में जॉब करता था. वहां पढ़ने के लिए मिल जाता था. लाइब्रेरी दूर थी तो मैंने अपना घर चेंज कर लिया. दो साल से मैं पूरी मेहनत से तैयारी कर रहा था.''

पहले रुपए जुटाए, फिर कोचिंग की

यूपी पीसीएस में 21वी रैंक प्राप्त करने वाले अनिल चौधरी ने आगे बताया, मेरा परिवार आर्थिक रूप से  इतना मजबूत नहीं था. इसलिए जॉब करके पहले कोचिंग के लिए रुपए जुटाए. रुपए एकत्र होने पर मैं कोचिंग करने गया. मेरे बड़े भाई नारायण ने मेरी बहुत हेल्प की. मेरा संघर्ष इसी से समझें कि मुझे अफसर बनने का ख्याल आया, तब मेरी पढ़ाई पूरी तरह से छूट चुकी थी. मुझे जीरो से स्टार्ट करना था. लेकिन मैंने मन में ठान लिया था, इसलिए मैं मुकाम हासिल कर पाया.

तहसीलदार के लिए चयनित सिपाही अनिल का मुंह मीठा कराते एसएसपी राजेश एस.

मकान मालिक ने बहुत सपोर्ट किया

Advertisement

दिन में लाइब्रेरी पढ़ने जाता था, लेकिन दूर होने के कारण समय बर्बाद होता था. इसलिए मैं लाइब्रेरी के पास शिवाजी नगर में किराए पर रहने लगा. मुझे पढ़ते और तैयारी करते हुए देख मकान मालिक ने मेरी बहुत मदद की. मुझे अपने परिवार की तरह रखा. दो साल में मुझे परिवार की कमी महसूस नहीं होने दी.

IAS बनने का सपना

अनिल ने कहा, ''चौथे प्रयास में तहसीलदार में 21वीं रैंक आई है. लेकिन मुझे आईएएस बनना है. जिस तरह से मैं सिपाही बनकर तैयारी कर रहा था. अब उसी तरह से तहसीलदार बनकर आईएएस के लिए तैयारी करुंगा.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement