UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2023 Date: जहां एक और परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के बाद अब जल्द अपने रिजल्ट के आने का इंतजार है. वहीं, यूपी बोर्ड भी अब परीक्षार्थियों के कॉपियों का मूल्यांकन कर जल्द रिजल्ट लाने की तैयारी में है. एशिया के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा लिखी गई परीक्षा की उत्तर कॉपी को जांचने की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू की जा रही है.
शिक्षकों की होगी ट्रेनिंग
कॉपी चेकिंग की तैयारियां कार्यालय स्तर पर की जाएंगी जिसके लिए पहले परीक्षार्थियों द्वारा लिखी गई कॉपी को जांचने के लिए ऑडियो एवं वीडियो के जरिए टीचरों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी में शुरू होकर मार्च में समाप्त हुई हैं.
यूपी के सभी जिलों में बनेंगे केंद्र
प्रदेश में कुल 257 केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिसमें यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा. प्रदेश के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में शिविर लगाया जाएगा जिसमें शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए कार्यालयों के अपर सचिवों को जिम्मेदारी दी गई है.
कब मिलेंगे रिजल्ट?
इस बार बोर्ड ने प्रशिक्षण में यह नया तरीका अपनाया है. ऑडियो और वीडियो के जरिए कॉपियां जांचने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. कॉपी चेकिंग 18 मार्च से शुरू होकर मार्च के अंत तक जारी रह सकती हैं, जिसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट रिलीज़ किए जा सकते हैं. रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द की जाएगी.
आनंद राज