UP BEd JEE Result 2021: यूपी बीएड रिजल्‍ट जारी, देखें काउंसलिंग राउंड की जानकारी

UP BEd JEE Result 2021 @lkouniv.ac.in: अब रिजल्‍ट के आधार पर उम्‍मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा. काउंसलिंग की डेट्स जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी.

Advertisement
UP BEd JEE Result 2021: UP BEd JEE Result 2021:

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • परीक्षा अगस्‍त माह में आयोजित की गई हैं
  • काउंसलिंग की डेट्स जल्‍द जारी की जाएंगी

UP BEd JEE Result 2021 @lkouniv.ac.in: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने आज 27 अगस्‍त को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा, UP JEE BEd Result 2021 की घोषणा कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट अभी चेक कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा और अपना रिजल्‍ट डाउनलोड करना होगा. 

Advertisement

UP BEd Result 2021 LIVE Updates: Check Here

UP BEd Result 2021: चेक करने का तरीका
स्‍टेप 1: लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक lkouniv.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे UP BEd रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: नये पेज पर अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे अपने पास सेव कर लें.

लखनऊ के आशु राणा ने परीक्षा में टॉप किया है. इस बार टॉप 10 में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है. कुशीनगर के एजाज अहमद दूसरे और गोरखपुर के अजय गौर तीसरे स्थान पर रहे है. लड़कियों में झांसी की भावना मिश्रा ने टॉप किया है और ओवरऑल 17वां स्थान प्राप्त किया है.

प्रवेश परीक्षा की दोनों पालियों में कुल 5,32,207 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे जिनका रिजल्‍ट आज जारी किया गया है।.ऑनलाइन ऑफ-कैंपस काउंसलिंग प्रक्रिया की अपेक्षित तिथि और अन्य पूर्ण परामर्श संबंधी विवरण जल्द ही लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी किए जाएंगे.

Advertisement

इससे पहले परीक्षा की तारीख तीन बार बदली गई थी. 06 अगस्त से पहले, परीक्षा की तिथि पहले 18 जुलाई और फिर 30 जुलाई निर्धारित की गई थी. कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 मई को परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी.

स्‍कोरकार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement