UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट रिजल्ट जारी करने से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट की आंसर-की जारी करने वाला है. एक बार आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.
यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यूजीसी नेट की आंसर-की आज या कल जारी हो सकती है, जबकि रिजल्ट अगले महीने जारी किया जाएगा. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'यूजीसी-नेट: एनटीए ने 5 या 6 जुलाई को उत्तर कुंजी चुनौती शुरू करने की योजना बनाई है और अगस्त के दूसरे सप्ताह में अंतिम परिणाम घोषित करने का लक्ष्य है.'
यूजीसी नेट रिजल्ट कब आएगा?
उम्मीदवारों द्वारा आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के बाद, यूजीसी नेट 2023 रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. यूजीसी अध्यक्ष द्वारा दी जानकारी के मुताबिक यूजीसी नेट रिजल्ट अगस्त के दूसरे सप्ताह तक जारी किया जा सकता है. यूजीसी नेट परीक्षा का कटऑफ और रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूजीसी नेट रिजल्ट पर किसी भी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
UGC NET 2023: इतने होंगे क्वालीफाइंग मार्क्स
NTA 'केवल असिस्टेंट प्रोफेसर' और 'असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF)' के लिए कट-ऑफ प्रतिशत और कट-ऑफ स्कोर के रूप में दो अलग-अलग कटऑफ लिस्ट जारी करता है. अनारक्षित कैटेगरी के छात्रों के लिए 40 प्रतिशत और ओबीसी-एनसीएल/पीडब्ल्यूडी/एसटी/एससी उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत है. एक बार यूजीसी नेट आंसर की और रिस्पांस शीट जारी होने के बाद, उम्मीदवार मार्किंग स्कीम का उपयोग करके अपने स्कोर की गणना कर सकेंगे. प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0 अंक गिना जाता है. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होती.
aajtak.in