UGC NET Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यूजीसी नेट की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. जून 2023 यूजीसी नेट परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
यूजीसी नेट जून 2023 की प्रोविजनल आंसर-की जारी करने के साथ ही एनटीए ने उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. उम्मीदवार आज, 06 जुलाई से 08 जुलाई 2023 रात 08 बजे तक वेलिड प्रूफ के साथ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. यूजीसी नेट की परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने और आपत्ति दर्ज करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
How to Download UGC NET 2023 Answer Key: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UGC NET 2023 Answer Key' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: प्रोविजनल आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आंसर-की डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
अगस्त में आएगा यूजीसी नेट रिजल्ट
दरअसल, यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर ममीडाला जगदेश कुमार ने ट्वीट में लिखा था कि यूजीसी-नेट: एनटीए ने 5 या 6 जुलाई को उत्तर कुंजी चुनौती शुरू करने की योजना बनाई है और अगस्त के दूसरे सप्ताह में अंतिम परिणाम घोषित करने का लक्ष्य है.
UGC NET June 2023 Answer Key: यहां देखें आपत्ति दर्ज करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'UGC NET Answer Key 2023 challenge link' पर क्लिक करें
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: अब उस आंसर पर क्लिक करें जिसपर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं.
स्टेप 6: सही आंसर लिखें और फीस जमा करके सब्मिट पर क्लिक करें.
बता दें कि यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहला चरण 13 से 17 जून तक और दूसरा चरण 19 से 22 जून तक आयोजित किया गया था.
aajtak.in