त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 21 छात्रों ने अपनी आंसरशीट की समीक्षा के बाद कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा (माध्यमिक परीक्षा) पास कर ली है. यह घोषणा बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी द्वारा हालिया समीक्षा प्रक्रिया के परिणामों को बताते हुए की गई है. त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष, डॉ धनंजय गण चौधरी ने बताया कि इस साल 2,042 छात्रों ने अपनी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा की आंसरशीट्स की समीक्षा के लिए आवेदन किया था. इनमें से 747 छात्रों के परिणाम समीक्षा प्रक्रिया के बाद बदल गए.
10वीं के 747 छात्रों के परिणाम बदले, 21 छात्र हुए पास
बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी डॉ. चौधरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि रिव्यू पूरा होने के बाद केवल 21 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. उन्होंने बताया, "इस साल, माध्यमिक परीक्षाओं के लिए आंसरशीट्स की समीक्षा के लिए कुल 2,042 छात्रों ने आवेदन किया था. उनमें से 747 छात्रों के परिणाम बदले (कुछ अंक कम या ज्यादा होना) गए हैं, और 21 छात्र समीक्षा के बाद परीक्षा पास कर पाए हैं. इसके अलावा, सात छात्रों को बचर बचाव या कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला है. बचर बचाव परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो केवल दो विषयों में फेल हुए हैं."
12वीं क्लास में एक छात्र नहीं हुआ पास
उन्होंने उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के संबंध में बताया कि अपनी आंसरशीट्स की समीक्षा कराने वाले किसी भी छात्र ने परीक्षा पास नहीं की. उन्होंने कहा, "कुल 1,385 छात्रों ने हायर सेकेंडरी एग्जाम के रिजल्ट की समीक्षा के लिए आवेदन किया था. समीक्षा करने के बाद, केवल 510 छात्रों के परिणाम बदले गए. समीक्षा के बाद कोई भी छात्र पासिंग मार्क्स प्राप्त नहीं कर सका और केवल एक छात्र ही बचर बचाव परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त कर सका."
त्रिपुरा बोर्ड बचर बचाव परीक्षा जुलाई में
बोर्ड ने अतिरिक्त रूप से छात्रों को जुलाई के अंतिम सप्ताह में होने वाली बचर बचाव परीक्षा में भाग लेने के लिए फॉर्म भरने के निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड प्राधिकारियों की अधिसूचना के अनुसार, छात्रों को 8 से 11 जुलाई के बीच अपने-अपने स्कूलों के माध्यम से बचर बचाव परीक्षा के लिए फॉर्म भरना आवश्यक है. बोर्ड ने 12 से 15 जुलाई तक आवेदन करने का मौका दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में बचर बचाव परीक्षा आयोजित होने की उम्मीद है.
बता दें कि इस साल त्रिपुरा बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट 24 मई को जारी किया गया था. 10वीं में कुल 87.54% छात्र पास हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर रहा है. पिछले साल 10वीं में 86.02% छात्र पास हुए थे. 10वीं में इस साल 29,534 छात्रों ने त्रिपुरा बोर्ड माध्यमिक परीक्षा पास की थी, जबकि 20,095 छात्रों ने उच्च माध्यमिक परीक्षा पास की थी.
aajtak.in