Tamilnadu Board 11th Result through SMS and Digilocker: तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 11वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एचएसई+1 की परीक्षा दी थी, इन सभी छात्रों का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://tnresults.nic.in/ पर उपलब्ध है. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर विजिट करके अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होते ही सभी छात्र एक साथ वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं, ऐसे में वेबसाइट डाउन हो सकती है.
अगर वेबसाइट डाउन हो जाए तो घबराएं नहीं, तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 11वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए अन्य तरीके भी हैं. छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
डिजिलॉकर से 11वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
चरण 1: आधिकारिक डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट पर जाएं.
चरण 2: 'पुल डॉक्यूमेंट्स' पर क्लिक करें.
चरण 3: 'तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' चुनें.
चरण 4: 'टीएन एचएसई(+1) मार्कशीट 2024' डाउनलोड विकल्प चुनें.
चरण 5: वैध लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
चरण 6: आपका रिजल्च स्क्रीन पर सामने आ जाएगा.
SMS की मदद से ऐसे चेक करें तमिलनाडु बोर्ड का रिजल्ट:
चरण 1: अपने मोबाइल फ़ोन में मैसेज खोलें.
चरण 2: एक नया मैसेज टाइप करें: 'TNBOARD10', उसके बाद जन्म तिथि और पंजीकरण संख्या लिखें.
चरण 3: इस मैसेज को 9282232585 पर भेजें.
चरण 4: कुछ ही सेकंड बाद, आपको अपने मोबाइल नंबर पर रिजल्ट का मैसेज मिल जाएगा.
बता दें कि इस साल करीबन 7 लाख से भी ज्यादा कैंडिडेट्स ने तमिलनाडु बोर्ड से 11वीं की परीक्षा दी थी, छात्र अपना परिणाम इन वेबसाइटों पर देख सकते हैं:
tnresults.nic.in
dge.tn.gov.in
results.digilocker.gov.in
aajtak.in