SSC Delhi Police, CAPF SI Result 2023 Cut off Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (SSC Delhi Police, CAPF SI) में सब इंस्पेक्टर के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसे आमतौर पर एसएससी सीपीओ 2023 कहा जाता है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
एसएससी सीपीओ की लिखित परीक्षा 3 से 5 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित की गई थी. आयोग ने 7 अक्टूबर को परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की और उम्मीदवारों को 9 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने के बाद आयोग ने एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ सब-इंस्पेक्टर भर्ती का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट जारी करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
SSC Delhi Police, CAPF SI Result 2023: जानिए कैसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Result' टैब पर क्लिक करके 'CAPF' पर जाएं.
स्टेप 3: यहां दिए गए 'Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination, 2023 (Paper-I) - List of Female candidates in Roll No order qualified for appearing in PST/PET (List 1, 2, 3)' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी, इसमें अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए आंसर-की डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST)/शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा जो सीएपीएफ द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें कोई अंक नहीं होगा, लेकिन यह क्वालीफाइंग नेचर का होगा. पीईटी/पीएसटी का कार्यक्रम आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा उचित समय पर सूचित किया जाएगा. उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
बता दें कि यह भर्ती अभियान दिल्ली पुलिस में कुल 109 पुरुष और 53 महिला सब इंस्पेक्टर रिक्तियों और सीएपीएफ में एसआई जीडी की 1,714 रिक्तियों को भरेगा.
aajtak.in