SSC CGL Result 2023: एसएससी ने जारी किया रोका हुआ टीयर-I का रिजल्ट, जानिए कब होगा टीयर-II एग्जाम

SSC CGL Result 2023 Tier I: एसएससी ने विभिन्न अदालती आदेशों के कारण एसएससी सीजीएल टीयर-I में उपस्थित हुए 113 उम्मीदवारों का परिणाम रोक दिया था. अब जिन उम्मीदवारों टियर I परीक्षा पास की है, वे टियर II परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं.

Advertisement
SSC CGL Result 2023 SSC CGL Result 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

SSC CGL Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) 2023 टियर I का रोका हुआ परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 टियर-I के लिए उपस्थित हुए थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.

बता दें कि यह भर्ती अभियान संगठन में 7500 पदों को भरेगा. टियर I परीक्षा देश भर में 14 जुलाई से 27 जुलाई, 2023 तक आयोजित की गई थी. एसएससी ने विभिन्न अदालती आदेशों के कारण 113 उम्मीदवारों का परिणाम रोक दिया था. इसके अलावा आयोग ने सूचित किया था कि क्योंकि परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की गई थी, इसलिए परीक्षा के अगले चरण के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए उम्मीदवारों के अंकों को नॉर्मलाइज्ड कर दिया गया है.

Advertisement

आयोग द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, अब, माननीय कैट (केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण), प्रिंसिपल बेंच, नई दिल्ली के अंतरिम आदेश दिनांक 09.10.2023 के अनुपालन में, माननीय कैट, नई दिल्ली में दायर ओए संख्या 1940/2023 में 107 उम्मीदवारों का रोका हुआ परिणाम घोषित किया गया है. परिणाम अनंतिम है और न्यायालय मामले के अंतिम परिणाम के अधीन है.

यहां देखें एसएससी का जरूरी नोटिस-

SSC CGL Tier II Exam Date: टीयर-II एग्जाम कब होगा?
वे उम्मीदवार जिन्होंने टियर I परीक्षा पास की है, वे टियर II परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं. टियर-II परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा जारी किए जाएंगे और योग्य उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय की वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है. टियर II परीक्षा 25, 26 और 27 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी.

Advertisement

25 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकते हैं स्कोकार्ड
एसएससी सीजीएल टीयर-1 में योग्य/गैर-योग्य उम्मीदवारों (रुके हुए परिणाम के रिजल्ट) के स्कोरकार्ड 23 अक्टूबर को जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, जो 25 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध रहेंगे. अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement