SBI Clerk Pre Result 2024: भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट कब और कैसे करें चेक? ये है अपडेट

SBI Clerk Prelims Result 2024 Date: एसबीई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 5,6,11 और 12 जनवरी 2024 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement
SBI Clerk Prelims Result 2023 SBI Clerk Prelims Result 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

SBI Clerk Prelims Result 2024 Date: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 जारी होने का इंतजार किसी भी समय खत्म होने वाला है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर रिजल्ट (SBI Clerk Result 2024) जारी करने वाला है. प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार मेन एग्जाम में बैठ सकेंगे. इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर एसोसिएट पद पर कुल 8283 खाली पदों को भरा जाएगा.

Advertisement

एसबीई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 5,6,11 और 12 जनवरी 2024 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 

SBI Clerk Prelims Result Date: जानिए कब जार हो सकता है रिजल्ट
दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के पिछले पैटर्न पर गौर करें तो क्लर्क भर्ती परीक्षा के एक-दो महीने अंदर रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एसबीआई फरवरी या मार्च 2024 के पहले सप्ताह में कभी भी रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि एसबीआई ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है.  परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें समान विषयों को शामिल किया गया है लेकिन अधिक गहराई से.

Advertisement

How to Check SBI Clerk Prelims Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/web/careers पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट पेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और 'Current Openings' में देखें.
स्टेप 3: यहां एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा (जल्द एक्टिव होगा) उस पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

एसबीआई क्लर्क कट-ऑफ
एसबीआई क्लर्क रिजल्ट कुल मिलाकर न्यूनतम प्रतिशत अंकों द्वारा निर्धारित किया जाएगा. एसबीआई क्लर्क परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को कुल मिलाकर निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. बैंक परीक्षार्थियों के अनुपात और रिक्तियों और परीक्षा के कठिनाई स्तर आदि पर विचार करते हुए कुल मिलाकर न्यूनतम प्रतिशत कटऑफ अंक निर्धारित करेगा. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स कट-ऑफ सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए स्टेटवाइज जारी किया जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement