RRB NTPC CBT 2 Result 2022 Declared @rrbbnc.gov.in: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती के तहत लेवल 6 पदों के लिए CBT 2 के रिजल्ट आज 07 जून को जारी कर दिए हैं. आरआरबी बैंगलोर की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किए गए हैं. जारी रिजल्ट के अनुसार, NTPC CBT 2 रिजल्ट कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट के तहत मेरिट जारी की गई है जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम शामिल है. शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स अब CBAT के लिए आमंत्रित किए जाएंगे.
उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbbnc.gov.in तथा अन्य रीजनल आरआरबी वेबसाइट्स पर डाउनलोड कर सकते हैं. लेवल 6 कैटेगरी के लिए जारी रिजल्ट अभी तक केवल आरआरबी बैंगलोर की वेबसाइट पर जारी किया गया है. रिजल्ट जल्द ही अन्य आरआरबी वेबसाइट जैसे आरआरबी चेन्नई, आरआरबी कोलकाता, आरआरबी मुंबई, आरआरबी बिलासपुर, आरआरबी भोपाल, आरआरबी अजमेर आदि के लिए उपलब्ध होगा.
RRB NTPC Level 6 CBT 2 Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbbnc.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे लेवल -6 CBT 2 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नये पेज पर मेरिट लिस्ट pdf फॉर्मेट में खुल जाएगी.
स्टेप 4: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम चेक करें.
जिन उम्मीदवारों के रिजल्ट अभी तक लाइव नहीं हुए हैं, वे कतई घबराएं नहीं. सभी आरआरबी वेबसाइटों पर अभी तक एनटीपीसी सीबीटी 2 स्तर 6 के परिणाम नहीं हैं. जल्द ही सभी रीजनल रेलवे वेबसाइट्स पर रिजल्ळट चेक करने का लिंक लाइव होगा. किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
मेरिट लिस्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in