Rajasthan Board 12th Result 2022 Declared: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने बुधवार को 12वीं के साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिए हैं. लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए फिर से बाजी मार ली है. राजस्थान बोर्ड के 12वीं के कॉमर्स में 97.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि साइंस में 96.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
बोर्ड की 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा के लिए 2 लाख, 31 हजार, 956 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से दो लाख, 30 हजार 191 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिसमें से 2 लाख 22 हजार 210 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 27 हजार 325 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिनमें से 27 हजार 13 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें 26 हजार 346 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. लड़कियों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है.
साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट यहां चेक करें
कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट यहां चेक करें
बता दें कि लंबे समय से राजस्थान बोर्ड के 12वीं के नतीजों का स्टूडेंट्स को इंतजार था. 10वीं और 12वीं, दोनों कक्षाओं को मिलाकर 20 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थीं. अब स्टूडेंट्स को बोर्ड के 10वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को बता दें कि एग्जाम में पास होने के लिए सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने जरूरी हैं. प्रैक्टिकल और थ्योरी के नंबर अलग-अलग जोड़े जाएंगे और दोनों में अलग अलग पास होना जरूरी है. हालांकि, नंबर कम आने पर अथवा फेल घोषित होने की स्थिति पर छात्र री-इवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे.
इन वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट घोषित
राजस्थान बोर्ड (RBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. हालांकि, स्टूडेंट्स aajtak.in पर भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
aajtak.in