PSEB 10th Scorecard 2024: पंजाब बोर्ड 10वीं की मार्कशीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

PSEB 10th Scorecard 2024: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं क्लास की मार्कशीट जारी कर दी है. हालांकि बोर्ड ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के नतीजे 18 अप्रैल को घोषित कर दिए थे, लेकिन स्कोरकार्ड का डायरेक्ट लिंक आज एक्टिव किया गया है.

Advertisement
Punjab Board 10th Scorecard 2024 Punjab Board 10th Scorecard 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

Punjab Board PSEB 10th Result 2024 Scorecard: पंजाब बोर्ड 10वीं क्लास की मार्कशीट आज जारी कर दी गई है. छात्र पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. मार्कशीट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.

PSEB 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा 18 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई थी. आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस साल कुल 2,81,098 छात्र मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2,73,348 पास हुए हैं. 2024 में 10वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 97.24% रहा. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया. छात्राओं का पास प्रतिशत 98.11 प्रतिशत और छात्रों का पास प्रतिशत 96.47% दर्ज किया गया है. तेजा सिंह सुतंतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना की अदिति ने पीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षा में 100% (650 में से 650 अंक) हासिल करके पूरे राज्य में टॉप किया है.

Advertisement

PSEB 10th Result 2024: ऐसे डाउनलोड करें ऑनलाइन स्कोरकार्ड
स्टेप 1: पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in  पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Result 2024' लिंक देखें और 'Matric Board Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने 10वीं कक्षा के हॉल टिकट पर लिखे रोल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: पीएसईबी 10वीं स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

PSEB 10th Result 2024 Updates LIVE: Check Here

ओरिजनल मार्कशीट कब और कैसे मिलेगी?
जिन छात्रों ने पंजाब बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षाओं में भाग लिया था, वे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं. ध्यान रहे यह मार्कशीट प्रोविनजल होती है. ऑफिशियल मार्कशीट और प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए, स्टूडेंट्स को बाद में अपने स्कूल जाना होगा.

Advertisement

बता दें कि इस साल करीब तीन लाख स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा दी थी. पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थीं. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement